Pages

click new

Friday, July 27, 2018

गाडरवारा : खुलरी में गुरूपूर्णिमा पर सांई मंदिर में लगा भक्तों का तांता पूजन महाप्रसादी व भंडारा का हुआ आयोजन

Image may contain: 20 people, people smiling, people standing and outdoor
गाडरवारा : खुलरी में गुरूपूर्णिमा पर सांई मंदिर में लगा भक्तों का तांता पूजन महाप्रसादी व भंडारा का हुआ आयोजन
TOC NEWS @ www.tocnews.com
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
सिहोरा/बोहानी। सांई रहम नजर करना, बच्चों का पालन करना। जैसे सांई की महिमा का गुणगान करते हुए भजन संपूर्ण खुलरी ग्राम में आज गुंजायमान हैं। वहीं आज साई दरवार में भंडारा एवं, अभिषेक किया गया, ग्राम में स्थित सांई मंदिर में कल से ही जोर शोर से तैयारिया शुरू हो चुकी थी। 
जिससे आज शुक्रवार 27 जुलाई को गुरूपूर्णिमा महोत्सव भव्य एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सांई मंदिर परिसर जहां जगमग रोशनी से आलौकिक रहा, वहीं गुरूपूर्णिमा के पावन पर्व पर प्रातः 6 बजे काकंड आरती प्रातः 6ः30 बजे सांई का महाभिषेक, 8 बजे अर्चन व हवन साथ साथ साई पाठ, महाप्रसादी हलुआ/नुक्ती चना भंडारे का प्रारंभ 11 बजे से 2 बजे तक किया गया, चंद्रग्रहण सूतक के पूर्व तक खुलरी में बुन्देला परिवार में होता हैं,
विशेष आयोजन 100 वर्षों से चला आ रहा प्रसादी वितरण का सिलसिला खुलरी में आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर, हुए बिबिध आयोजन शुद्ध देशी घी से हलुआ के रूप में हर वर्ष की भांति, इस वर्ष भी, प्रतिराज सिंह बुन्देला के निवास पर आयोजन किया गया है। और समस्त स्कूली छात्रों को लेकर अपने घर भोजन कराया गया। सांई सेवा समिति के अध्यक्ष सौरभ प्रताप ने एवं परिवार ने सभी नगरवासियों से बाबा का आर्शीवाद लेने व उपस्थिति का आग्रह किया है।
शासकीय शालाओं (मा. शाला) में हुआ गुरु पूजन का कार्यक्रम इसी क्रम में आज मा. शाला में आज छात्र/छात्राओं ने गुरु पूर्णिमा पर देश की परम्परा को आगे बढ़ाकर संस्कारबान बनने और माता-पिता की सेवा भाव से आज्ञा मानते हुए, गुरुओं के आदेश का पालन जैसे सात्विक गुणों को ग्रहण करने की बात शिक्षक गोविंद सिंह बुन्देला ने सबको बताई और गुरुओं का सम्मान करना चाहिए इस पर विस्तार से प्रकाश डाला

No comments:

Post a Comment