Pages

click new

Sunday, July 29, 2018

धूमधाम से मनाई गई गुरु पूर्णिमा, भक्ति में हुआ नगर साईंखेड़ा जगह जगह लगाये गये जय गुरुदेव के जयकारे

No automatic alt text available.
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
साईखेड़ा। गुरु पूर्णिमा के मौके पर प्रदेश से लेकर हर जिले में गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया है साथ ही नगर साईंखेड़ा मैं भी हर साल की तरह गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाई गई है संत दादा धूनीवाले की नगरी को प्रदेश में दादा नगरी साईंखेड़ा कहा जाता है और प्रदेश में पहचाना भी ज्यादा है हर साल  दादा नगरी साईंखेड़ा में गुरु पूर्णिमा पर्व को लेकर बड़ा उत्साह रहता है इस बार भी भक्तों द्वारा बड़ी भक्ति के साथ गुरु पूर्णिमा पर अलग अलग टोली बनाकर बैंड बाजे के साथ भक्तों ने ऊंचे ऊंचे निशान दादा को अर्पित किए साथ ही मनोकामना फल आशीर्वाद दादा के दर्शन कर लिया दादा धूनीवाले की लीला नगरी साईंखेड़ा दादा धूनीवाले के दोनों मंदिरों में हजारों की संख्या में भक्तों ने दर्शन लाभ लिया। 

अलग-अलग स्थानों पर भक्तों ने कराई प्रसादी 

नगर साईंखेड़ा में मेन रोड से लेकर दादा मंदिर तक भक्तों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर प्रसादी मिठाइयां खिचड़ी पूड़ी सब्जी चाय हलवा लड्डू की प्रसादी भक्तों को खिलाई गई हर तरफ दादा धूनीवाले की गुरु पूर्णिमा के पर्व की धूम रही युवाओं बच्चों बुजुर्गों महिलाओं द्वारा भजो दादाजी का नाम भजो हरिहर का नाम के जयकारों से नगर साईंखेड़ा गूंज उठा शांति व्यवस्था के लिए नगर साईंखेड़ा की पुलिस व्यवस्था ने जिला पुलिस प्रशासन की व्यवस्था ने शांतिपूर्वक गुरु पूर्णिमा पर्व नगर साईंखेड़ा के अलावा क्षेत्र के नागरिकों ने धूमधाम से मनाया। 
धरमपुरा मोनी आश्रम सोना दहाड़ बाबा के स्थानों पर मनाई गई गुरु पूर्णिमा नगर साईंखेड़ा के पास धरमपुरा नर्मदा तट पर ओम नमो नारायण संत के आशीर्वाद से गुरु पूर्णिमा पर हर साल की तरह गुरु कृपा भक्ति रस की धूम रही धरमपुरा घाट पर हजारों की संख्या में भक्तों ने धरमपुरा वाले दादा का आशीर्वाद लिया धरमपुरा घाट पर मां नर्मदा के दर्शन एवं स्नान भक्ति की डुबकी लगाकर गुरु पूर्णिमा की शुरुआत भी भक्तों द्वारा की गई साथ ही मोनी आश्रम सोना दहाड़ बाबा के आश्रमों में भी मंदिर में भी गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया सभी भक्तों ने बताया है कि अपने अपने गुरुओं के आशीर्वाद से गुरु पूर्णिमा पर्व की एक अलग ही बात होती है गुरु के बिना जिंदगी नहीं चलती है गुरु के आशीर्वाद से ही जिंदगी मैं सफलता और खुशियां आती हैं हर साल की तरह हम भक्तों ने अपने अपने गुरुओं का आशीर्वाद लेकर यह गुरु पूर्णिमा पर आशीर्वाद लिया है। 

मां नर्मदा के घाटो पर लगाई आस्था की डुबकी 

भक्तों द्वारा गुरु पर्व को लेकर बड़ा उत्साह है देखा गया है भक्तों द्वारा सुबह से लेकर शाम तक मां नर्मदा घाट पर आस्था की डुबकी लगाई लगाई गई है हजारों की संख्या में भक्तों द्वारा गुरु पर्व पर एवं चंद्रग्रहण के कारण भक्तों ने बार बार मां नर्मदा के पावन घाटों पर आस्था की डुबकी लगाते हुए खुशहाल क्षेत्र हो  प्रदेश हो यही मनोकामना फल आशीर्वाद भक्तों ने मां नर्मदा गुरुओं से मांगा है।

No comments:

Post a Comment