Pages

click new

Sunday, July 29, 2018

प्रदेश में न जनता सुरक्षित, न ही भगवान, कानून व्यवस्था ध्वस्त : नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह

संबंधित इमेज
TOC NEWS @ www.tocnews.org

नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा कि शिवपुरी के भगवान श्रीराम जानकी मंदिर का कलश चोरी होने से करोड़ों हिन्दुओं की आस्था को ठेस और शिवराज सरकार पर कलंक लगा

भोपाल, 28 जुलाई 2018, नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने शिवपुरी में करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र भगवान श्रीरामजानकी मंदिर से 51 किलो के सोने का कलश चोरी होने की घटना को शिवराज सरकार पर कलंक बताते हुए कहा कि जनता की सुरक्षा और विकास के नाम पर जनता से आशीर्वाद लेने घूम रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के राज में अब भगवान भी सुरक्षित नहीं रह गए जनता तो दूर की बात है।
नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि शिवपुरी के खनियाधाना में 300 साल पुराना भगवान श्री राम जानकी मंदिर का कलश चोरी होना बताता है कि इस प्रदेश में पुलिस और तंत्र का खौफ खत्म हो गया है। अपराधी सरेआम बेखौफ होकर शिवराज को चुनौती दे रहे हैं। करोड़ों हिन्दुओं के श्रद्धा के केंद्र भगवान श्रीराम जानकी मंदिर का कलश चोरी होने से उनकी भावनाओं को आघात पहुंचा है।
श्री सिह ने कहा कि गुंडे, बदमाश, चोर उच्चके, माफिया और घोटालेबाजों ने पूरी व्यवस्था को पंगु बना दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव जीतने के लिए पूरे प्रदेश को भगवान के भरोसे छोड़ दिया है। श्री सिंह ने कहा प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा हो गया है। आर्थिक स्थिति जर्जर है, माफिया सरकार चला रहे हैं, महिलाएं दहशत में हैं, किसान आत्महत्या के लिए मजबूर है और इधर चौर - डकैतों से न जनता अपने घर में सुरक्षित है और न ही भगवान।

No comments:

Post a Comment