Pages

click new

Thursday, August 23, 2018

5 वर्षिय बालिका के साथ दुष्कर्म कर, उसकी निर्मम हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार


Image may contain: 10 people, including Ankit Mishra


TOC NEWS @ www.tocnews.org
जबलपुर । दिनॉक 20-8-18 को थाना कटंगी क्षेत्र अंतर्गत निवासी फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनॉक 19-8-18 को इसकी 5 वर्ष की बेटी तथा 2 लडके 13 वर्ष और 8 वर्ष के घर पर थे  यह अपनी पत्नि के साथ धान का रोपा लगाने दूसरे  गॉव गया था, शाम 7 बजे वापस घर आया तो बेटी घर पर नहीं मिली जिसकी तलाश पतासाजी गॉव मे आसपास नदी नाले में किये.
रात भर ढूंढने पर नहीं मिली तो, थाना कटंगी में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध क्रंमांक 281/18 धारा 363 भादवि का अपराध ंपजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर पतासाजी हेतु घटना स्थल पहुंचकर पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी, तो पता चला कि शाम 5 बजे बच्ची अपने चचेरे भाई के साथ देखी गयी थी, इस सूचना पर जब संदेही से पूछताछ  की गयी तो हडबडाने लगा, कडाई से पूछताछ करने पर उसने बलात्कार कर बच्ची को नदी मे फेंकने की बात बताई ।
इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. रायसिंह नरवरिया, एसडीओपी पाटन श्रीमति भावना मरावी, घटना स्थल पर पहुंचे, तथा आरोपी के बताये स्थान से बच्ची के शव के बरामद करने हेतु अलग अलग टीमें नदी किनारे के गॉव से लेकर बेलखेडा तक लगायी गयी। उक्त तलाशी अभियान में गॉव के हजारों लेगे ने बच्ची को तलाशने का प्रयास किया, साथ ही होमगार्ड की मोटर बोट एवं गोताखोरों को भी लगाया गया, तलाशी अभियान के दौरान पुनः आरोपी से कडाई से पूछताछ की गयी तो आरोपी ने अपने घर के अंदर ही बच्ची से बलात्कार कर उसकी हत्या करना कबूल किया, तथा शव को सैप्टिक टैंक में फेंकना बताया। 
आरोपी के मैमेरेंडम के आधार पर बच्ची का शव सैप्टिक टेक से बरामद किया गया तथा आरोपी के खून लगे कपडे, गद्दा आदि बरामद किये गये, मोके पर जबलपुर से पहुंची एफ.एस.एल. टीम से डॉ. नीता जैन वैज्ञानिक अधिकारी के द्वारा घटना स्थल का वैज्ञानिक तरीके से निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित करवाये गये, आरोपी के विरूद्ध साक्ष्य एकत्रित किये गये तथा, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
प्रकरण में कटंगी पुलिस द्वारा गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये त्वरित कार्यवाही करते हुये 12 घंटे के अंदर नाबालिग मासूम बच्ची से बलात्कार कर हत्या करने के गम्भीरतम मामले मे खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। प्रकरण में 2 दिन के अंदर समस्त कार्यवाही कर अभियोग पत्र न्यायालय प्रस्तुत किया जायेगा। मामले की गम्भीरता को देखते हुये प्रकरण को ‘‘सनसनीखेज गम्भीर अपराध ’’ की श्रेणी में रखकर त्वरित विचारण कराया जायेगा।
सम्पूर्ण प्रकरण में थाना प्रभारी कटंगी राकेश तिवारी, उनि सैयद इकबाल, पीएसआई नागेश शर्मा, महेन्द्र सिंह, चिन्तामण चौहान, सउनि एन.एल. रजक. राममिलन पटेल, आराक्षक नीरज, श्रीराम, संतोष बरकडे, सैनिक सतेन्द्र सेंगर, विजय पटेल की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से) द्वारा टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है। 

No comments:

Post a Comment