Pages

click new

Thursday, August 23, 2018

प्रापर्टी ब्रोकर की गोली मारकर की गयी अंधी हत्या, साली को किया गया था गिरफ्तार, फरार प्रेमी गिरफ्तार

 प्रकरण मे फरार प्रेमी एवं उसके साथी को भी लखनउ से किया गया गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर । कु.ज्योति शर्मा पिता स्व.राजदेव शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी विजयनगर को दिनॉक 16-8-18 को किया गया था गिरफ्तार, जिसने अपने प्रेमी अंकित यादव एवं प्रेमी के दोस्त देवेन्द्र उर्फ गोलू मौर्य के साथ मिलकर जीजा उमाशंकर शर्मा की हत्या करवाना स्वीकार किया था । प्रेमी अंकित यादव एवं देवेन्द्र उर्फ गोलू मौर्य की गिरफ्तारी हेतु पार्टियॉ रवाना की गयी थी।
प्रेमी- अकित यादव पिता स्व. गया प्रसाद यादव उम्र 28 वर्ष निवासी नारायण गार्डन कालोनी थाना ठाकुर गंज लखनउ उत्तर प्रदेश  को लखनउ से दिनॉक 17-08-18 को  गिरफ्तार कर लाया गया जबलपुर , पूछताछ हेतु मान्नीय न्यायालय से लिया गया 3 दिन की पुलिस रिमाण्ड पर, पूछताछ पर अंकित यादव ने बताया कि उसकी प्रेमिका कु. ज्योति शर्मा ने कहा था कि उसका जीजा उमाशंकर शर्मा उस पर बुरी नीयत रखता है, उसे मार दो नहीं तो मै खुद मर जाउंगी।
जिस पर उसने अपने दोस्त देवेन्द्र कुमार मौर्य उर्फ गोलू को एक पिस्टल एवं 3 राउंड देकर उमाशंकर को मारने के लिये जबलपुर भेजा था, देवेन्द्र हत्या करने के बाद उसके पास वापस पहुंचा था, एवं उसकी पिस्टल उसे वापस कर दी थी जिसे उसने अपने घर मे छिपा रखा है, देवेन्द्र मौर्य भी लखनउ मे ही छिपा हुआ है, अंकित यादव का 3 दिन का और पुलिस रिमाण्ड बढाये जाने सम्बंधी मान्नीय न्यायालय से निवेदन कर अंकित यादव को अभिरक्षा में लेकर टीम लखनउ रवाना हुई,
टीम के द्वारा अंकित यादव की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त पिस्टल को बरामद किया गया, साथ ही अंकित यादव की सूचना पर देवेन्द्र उर्फ गोलू मौर्य पिता ओमप्रकाश मौर्य उम्र 30 वर्ष निवासी  नारायण गार्डन कालोनी थाना ठाकुर गंज लखनउ उत्तर प्रदेश  को लखनउ से गिरफ्तार कर शेष बचा हुआ एक राउंड बरामद कर जबलपुर लाया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 13/14 अगस्त 2018 की दरम्यिन रात विजनगर ज्वाय स्कूल के पास रहने वाले उमाशकंर शर्मा को अज्ञात आऱोपियो द्वारा गोली मारकर हत्या कर मौके से फरार हो जाने की  जानकारी प्रातः 4 बजे डायल 100 मे मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी विजयनगर उप निरी बृजेश मिश्रा हमराह स्टाफ को लेकर मोके पर पहुंचकर देखा तो मृतक उमाशकंर शर्मा अपने मकान के हाँल मे रखे दीवान में खून से लतपथ अवस्था मे पडे थे,
तत्काल स्टाफ द्वारा 108 एम्बुलेन्स बुलाकर घायल को मेडिकल काँलेज जबलपुर ले जाया गया जहाँ उमाशकंर शर्मा  उम्र 40 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया । मृतक पत्नि श्रीमति सुमन शर्मा की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 220/18 धारा 302,201 भा.द.वि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फरार आरोपियो को गिरफ्तार करने मे नपुअ गोहलपुर श्री सीताराम यादव , थाना प्रभारी विजय नगर उनि बृजेश मिश्रा, थाना विजय नगर मे पदस्थ उनि सी.एस मसराम , उनि लालजी दुबे, सउनि राजेश पाण्डेय आरक्षक नितिन तिवारी , राजेन्द्र तिवारी  एवं क्राईम बां्रच तथा सायबर सेल की टीम की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
  • अपराध क्रमांक 220/18 धारा 302,201 भा.द.वि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट
  •   दिनांक समय घटना - 14/8/18 के मध्य रात्रि ।
  • नाम मृतक   - उमाशकंर शर्मा पिता रामलाल शर्मा उम्र करीब 40 वर्ष निवासी विजयनगर
  • गिरफ्तार आरोपी -1- कु.ज्योति शर्मा पिता स्व.राजदेव शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी विजयनगर
  • 2-प्रेमी- अकित यादव पिता स्व. गया प्रसाद यादव उम्र 28 वर्ष
  • 3- प्रेमी का दोस्त देवेन्द्र उर्फ गोलू मौर्य पिता ओमप्रकाश मौर्य उम्र 30 वर्ष दोनो निवासी नारायण गार्डन कालोनी थाना ठाकुर गंज लखनउ उत्तर प्रदेश
  • जप्ती- पिस्टल-01,  िंजंदा कारतूस-1,

No comments:

Post a Comment