Pages

click new

Friday, August 3, 2018

शाहरुख की बेटी ने दिया ट्रोलर्स को मुँह तोड़ जवाब, ऐसा दिखा कवर पेज पर मिजाज

TOC NEWS @ www.tocnews.org
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अपना मैगज़ीन फोटोशूट डेब्यू कर लिया है | सुहाना अगस्त के वोग मैगज़ीन के कवर पेज पर दिख रही है | जिसको खुद सुहाना के पिता शाहरुख खान ने लांच किया | लेकिन जैसे ही सुहाना के कवर पेज पर फोटो वाला ये मैगज़ीन लांच हुआ | 
सोशल मीडिया पर सुहाना को ट्रोल किया जाने लगा | ट्रोलर्स ने सुहाना का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया और उनकी फोटो पर भद्दे कमेंट भी किए | लेकिन सुहाना भी खुद को ट्रोल होता देख चुप नहीं रही और ट्रोलर्स को मुँह तोड़ जवाब दिया |
सुहाना ने वोग मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में कहाँ कि "घर पर सब चीजे काफी नार्मल होती है | लेकिन बाहर कई तरह की चुनौतियाँ होती है | खासकर सोशल मीडिया पर मैं इन चुनौतियों को काफी मुश्किल मानती हूँ |
क्योंकि लोगो को लगता है कि वो आपको जज कर सकते है जबकि लोग आपको जानते भी नहीं और वो नहीं जानते कि वो आपके बारे में क्या बात कर रहे है" |

No comments:

Post a Comment