Pages

click new

Friday, August 3, 2018

जन्मदिन के मौके पर पति ने दी पत्नी को मौत

जन्मदिन के मौके पर पति ने दी पत्नी को मौत की सौगात, शादी को हुए थे बस 3 साल
TOC NEWS @ www.tocnews.org
नई दिल्ली । साउथ दिल्ली के नेब सराय थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पति ने अपनी पत्नी की उसके जन्मदिन पर ही निर्मम हत्या कर दी। अारोपी पति पेशे से शेफ है तथा एयरपोर्ट के पास एरोसिटी होटल में शेफ के रूप में कार्यरत है। इस आदमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी शेफ का नाम राजेश कुमार है जिसकी शादी रेनु से तीन साल पहले हुई थी। दम्पत्ति को इस शादी से दो साल का एक बच्चा भी है जो घटना के वक्त वहीं पर मौजूद था। ये लोग खानपुर कॉलोनी में किराए के घर में रह रहे थे। पुलिस के बयान के मुताबिक दोनों में आए दिन ही किसी ना किसी बात पर झगड़ा होना आम बात हो गई थी।
बुधवार देर रात भी दोनों में किसी बात को लेकर शुरु हुई कहा सुनी इस हद तक बढ़ गई कि राजेश ने पत्नी के ऊपर रसोईघर में रखे चाकू से वार पर वार कर दिए। रेनु किसी तरह वहां से भागकर मदद के लिए घर से नीचे पहुंची जहां खून से लथपथ रेनु को अस्पताल भी पहुंचाया गया। लेकिन, गंभीर रूप से जख्मी रेनु ने वहीं पर दम तोड़ दिया जिसके बाद डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
जिस वक्त रेनु पर जानलेवा हमला किया गया उस समय उनका दो साल का बेटा भी कमरे में मौजूद था। फिलहाल रेनू के शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी राजेश को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है। आरोपी राजेश ने कैमरे पर रात में हुए झगड़े की बात स्वीकार कर ली है।

No comments:

Post a Comment