Pages

click new

Tuesday, August 21, 2018

दारोगा को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, क़ानून व्यवस्था की उड़ी धजियाँ

वर्दीधारी दारोगा को भी लोग दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, रिश्‍वतखोरी का आरोप के लिए इमेज परिणाम
दारोगा को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, क़ानून व्यवस्था की उड़ी धजियाँ
TOC NEWS @ www.tocnews.org
बिहार में अब वर्दीधारी दारोगा को भी लोग दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे हैं। जी हां, यह घटना मंगलवार को हाजीपर सदर अस्‍पताल में हुई। भीड़ ने दारोगा का सर्विस रिवॉल्‍वर भी छीन लिया। बाद में नगर थाने की पुलिस ने पहुंचकर दारोगा को बचाया तथा छीने गए रिवाल्वर को भी बरामद किया। पीटे गए दारोगा पानेश्वर पासवान फिलवक्त वैशाली जिले के चांदपुरा ओपी में पदस्थापित हैं। घटना का वीडियो वायरल हो गया है। 
रिश्‍वतखोरी का आरोप लगा पीटा
मिली जानकारी के अनुसार चांदपुरा ओपी क्षेत्र के आजमपुर देसरी गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट की एक घटना में घायल दोनों पक्ष के कुछ लोग हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हीं में से एक पक्ष के दर्ज किए बयान पर हस्ताक्षर कराने के लिए चांदपुरा ओपी के दारोगा पानेश्वर पासवान सदर अस्पताल गए थे, जहां दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट करने वालों का कहना था कि दारोगा ने पहले पक्ष से पैसे लिए हैं।
नगर थाना पुलिस ने बचाया
आक्रोशित लोगाें ने दारोगा काे कॉलर पकड़कर पीटा। भीड़ से बचने की दारोगा की कोशिश नाकामयाब रही। यह दृश्य देख अस्पताल रोड में भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद भीड़ दारोगा को पकड़कर थाने ले जा रही थी कि नगर थाना पुलिस पहुंच गई। उसने घायल दारोगा को बचाया तथा उनकी छीनी गई सर्विस रिवॉल्‍वर बरामद की।
आरोपित फरार, प्राथमिकी दर्ज
मारपीट में जख्मी दारोगा का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। घटना के बाद सभी आरोपित भाग निकलने में सफल रहे। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment