Pages

click new

Monday, August 27, 2018

मेरा कसूर भी बता दो : मांगी सड़क मिली जेल क्या शिव के राज में वाकई निरंकुश हो गया प्रशासन

मेरा कसूर भी बता दो : मांगी सड़क मिली जेल क्या शिव के राज में वाकई निरंकुश हो गया प्रशासन
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा. मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में एक किसान को अपने गांव के लिए सड़क की मांग करना महंगा पड़ गया पहले किसान ने कई विभागों के चक्कर लगाए और CM हेल्पलाइन में शिकायत भी की फिर भी जब सड़क बनाने के लिए 4 सालों में कोई नहीं आया तो किसान ने कलेक्टर से गुहार लगाई लेकिन कलेक्टर को यह बात नागवार गुजरी और 61 साल के बुजुर्ग किसान को उत्पात मचाने के आरोप में धारा 151 के तहत SDM न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया. 
जबकि किसान का कहना है कि वह कभी शराब नहीं पीता और ना ही गिरफ्तारी के दौरान उसकी एमएलसी कराई गई नरसिंहपुर कलेक्टर अभय वर्मा के व्यवहार से दुखी होकर पीड़ित ब्राह्मण समाज के बुजुर्गों ने कहा कि जीवन भर उसके साथ कभी ऐसा नहीं हुआ जैसे रिटायरमेंट के बाद कलेक्टर महोदय ने रोड मांगने पर जेल भेज दिया.
बड़े-बड़े अपराधी रेत माफिया गांजा माफिया सकता माफिया सरकारी जमीन हड़पने वाले और भी कई अन्य तरीकों से अवैध धन कमाने वाले माफियाओं को भी इतनी जल्दी जेल जाते नहीं देखा जितना कि एक गरीब पीड़ित बुजुर्ग को आतंकवादियों की तरह तुरत-फुरत आनन-फानन में जेल भिजवा दिया गया क्या यही मोदी जी का और स्वराज जी का विकास करता भारत का नजारा है इसी नरसिंहपुर जिले में ना जाने कितने काम ऐसे होते हैं.
जिनके तहत लोगों को जेल जाने की प्रक्रिया होना चाहिए वह आज खुलेआम घूम रहे हैं एक तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश को अपना मंदिर एवं मध्य प्रदेश की जनता को अपना भगवान बताते हैं और अपने शासन में उसी भगवान को बगैर कसूर के उनके आला अधिकारी जेल भेज रहे हैं इसके बाद भी शासन कुछ नहीं कर पा रहा है इस मामले में नरसिंहपुर जिले की जनता अब एकजुट होकर अगर नरसिंहपुर कलेक्टर के ऊपर शासन कार्यवाही नहीं करता तो आंदोलन करने के लिए मजबूर

No comments:

Post a Comment