Pages

click new

Wednesday, August 29, 2018

गाडरवारा : हिंदुओं की आस्था का केंद्र है मां नर्मदा फिर भी खुलेआम होता रहा रेत उत्खनन शिवसेना

Image may contain: 10 people, people standing
गाडरवारा : हिंदुओं की आस्था का केंद्र है मां नर्मदा फिर भी खुलेआम होता रहा रेत उत्खनन शिवसेना
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179

नरसिंहपुर जिले में रूपा जाए अवैध रेत उत्खनन प्रधानमंत्री से लगाई गुहार शिवसैनिकों ने तहसीलदार के द्वारा प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

गाडरवारा. नरसिंहपुर जिला प्रमुख कपिल देव द्वारा कहा गया कि हिंदू हृदय सम्राट श्री बाला साहब ठाकरे की अस्थियां उसी मां नर्मदा के घाट पर जगह-जगह विसर्जित की थी आज उन्हीं पर बीच मां नर्मदा से कई वर्षों से खुलेआम रेत माफिया रेत निकालते रहे हैं और खनिज विभाग देखता रहा है ऐसे में कहीं ना कहीं संदेह पैदा होता है कि प्रशासन इस में लिप्त है.

रेत खनन के कारण आज शिक्षकों में आक्रोश है क्योंकि उसी मां नर्मदा की गोद में हम सब के परम आदरणीय बाला साहब आराम कर रहे हैं मां नर्मदा के अवैध रेत उत्खनन पर अगर शासन द्वारा पूर्ण विराम नहीं लगाया गया तो सिर्फ सैनिक बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे ज्ञापन में कहा गया है कि अधिकारियों की संपत्ति की जांच हो क्योंकि इनकी मिलीभगत से अवैध उत्खनन होना मुश्किल कार्य है

जबकि सोशल मीडिया और पत्रकारों द्वारा की गई फोटो भी समय-समय पर समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित होती रही हैं उसके बावजूद कार्यवाही ना होना बड़े सवाल खड़े करता है आज हमारी आस्था के साथ प्रशासन ने खुला खिलवाड़ किया है इस मौके पर जिला प्रमुख कपिल दुबे के अलावा बड़ी संख्या में सैनिक उपस्थित थे जब अधिकारी के विचार जानना चाहे तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया जिला शिवसेना प्रमुख ने नर्मदा में अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने की मांग मध्य प्रदेश शासन से की ह

No comments:

Post a Comment