Pages

click new

Tuesday, August 21, 2018

ठेकेदारी प्रथा की आड़ में पिछडो दलितों के विकाश के पहिये को सजिस के तहत रोका गया : मिथलेश यादव संभागीय अध्यक्ष

Image may contain: 12 people, including Tiwari Madan and Suneel Awasarkar, people smiling, people standing
TOC NEWS @ www.tocnews.org
उचेहरा से रवि शंकर पाठक की रिपोर्ट 
वीरांगना महारानी आवंती बाई की जयंती अटल जी को श्राद्धंजली के साथ मनाई गई
ऊंचेहरा- वीरांगना शहीद महारानी आवंती बाई की 187 वी जयंती अग्रवाल धर्मशाला में पिछडा वर्ग के संभागीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंडी उपाध्यक्ष शिव बालक लोधी शिक्षक एवं कवि अनिल सिंह राजेन्द्र कुशवाहा रामविशाल रजक जिला अध्यक्ष रजक संघ ईश्वरदीन रजक शिवाकांत रजक सरपंच एवं जिला अध्यक्ष लावकेश सिंह लोधी के आतिथ्य में मनाई गई। 
दीप प्रज्वलान्त उपरांत सबसे पहले पूज्य अटल की की तश्वीर पर पुष्प अर्पित के साथ मौन रखते हुये कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। जिसमें अनिल सिंह ने कहा कि वीरांगना अवंती बाई सिर्फ लोधी समाज की नायिका नही है वह पूरे हिंदुस्तान की पूज्य नीय है रानी लक्ष्मी बाई झलकारी बाई जैसी महान मातृशक्ति के संघर्ष को भला कौन भूल सकता है। संभागीय अध्यक्ष मिथलेश यादव ने कहा कि देश मे पिछड़ो का सर्वाधिक शोषण सिर्फ शांत रहने की वजह से हो रहा है आजादी के 70 वर्षो बाद भी देश का 80 प्रतिशत समाज आज भी सिर्फ पिछडा है अगड़ा नही हो सकता है इसका महत्व पूर्ण कारण क्या है इस ओर हम सोचते ही नही है 1813,1818,18132,एवं 1857 की क्रंक्ति को कौन भूल सकता है। 
हम हमेशा शिक्षा की बात करते है जब हम शिक्षित हुये तो नौकरियों से वंचित करने का उपाय सोचा गया। पिछडो की बात करने वाले राजनैतिक गलियारे में पहुचते ही सत्ता की चकाचौध में सब भूल जाते है। सर्वागीण विकाश तब सम्भव है जब समाज हर क्षेत्र में सहभागी बने सिर्फ नौकरियों से ही समाज का विकाश असम्भव है। हर काम शिक्षित चालको की वजह से ठेदारी प्रथा समाहित हुई। क्या दलित य पिछडा इस जमात में खड़ा मिला शायद नही क्यो की बिना मुनिया यानी पैसों के इस क्षेत्र में काम असम्भव है शासकीय ड्राइवरों खलाशियो कंडक्टरो की वैकेंसी ही स्माप्त कर दी गई क्यो की पिछडो की सहभागिता इस क्षेत्र में अधिक थी । 
उन्होंने अपील की कोई भी पार्टी का उम्मीदवार य नेता जब बोट मांगने आये तो उनसे पूछो सवाल हमारे साथ छलावा क्यो। राजेन्द्र कुशवहा ने कहा कि देश मे सिर्फ जनरल लोगो की भारतीय आजादी के बाद से हुई क्यो की आजादी के समय 18 राज्यो के मुख्य मंत्री कौन थे उन सब ने क्या किया जो आज तक दिख रहा है। लेकिन अब जब हमारा वर्ग पढ़ कर आगे बढ़ने की कतार में है। तो अफवाहें साजिसे रची जा रही है। शिवलक लोधी ने कहा अधिकार मांगने से नही कभी मिलात उझको पाने की जंग लड़नी होगी हमें बचाने बाला कोई नही है रजक समाज के महासचिव रामविशाल ने कहा जंग उम्र से नही अनुभव एवं लगन शीलता के बल पर लड़ी जाती है। 
केदार नाथ सिंगरौल ने कहा रानी अवंती बाई जी सर्व समाज की नायिका है उन्हों ने हमारे समाज मे जन्म लिया यह गर्व की बात है।अन्य वक्ताओं में रामसूयश लोधी रीना राजपूत विष्णु सिंह लोधी सरपंच सेमरवारा एवं केशव प्रताप सिंह लोधी ने अपनी अन्य अतिथो ने बात रखी। आभार जिला अध्यक्ष लावकेश सिंह लोधी ने ज्ञापित किया संचालन विवेक सिंह लोधी आप पार्टी के प्रत्याशी ने ज्ञापित किया। लोधी क्षत्रिय सतना की कमेटी द्वारा शिक्षकों सहित हर समाज के समाज सेवियो का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। 
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष श्याम सिंह लोधी राजा भैया लोधी अभिमन्यु सिंह ग्वालियर के.पी.सिंह लोधी सतना,प्रेम लाल सिंह लोधी सुनील सिंह लोधी देवार कमलेन्द्र सिंगरौल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment