Pages

click new

Wednesday, September 26, 2018

बीना रेल्वे ट्रैक पर चक्कर आने से घायल पड़ी थी छात्रा, डायल 100 एफ़आरवी ने अस्पताल पहुँचाकर बचाई जान

Image may contain: 3 people, people sitting
ब्यूरो चीफ खुरई खिमलासा , जिला सागर // भैलेन्द्र कुर्मी  : 9993159460
राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला सागर , थाना बीना क्षेत्र के अंतर्गत कादम्बरी वाटिका के पास एक 20 वर्षीय लड़की रेल्वे ट्रैक पर घायल पड़ी है ।
राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम के व्दारा सूचना मिलते ही तत्काल थाना बीना, जीआरपी एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम सागर को सूचित करते हुये डायल 100-वाहन (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया एफ़आरवी स्टाफ  व्दारा तत्काल मौके पर पहुँचकर घायल लड़की  को शासकीय अस्पताल बीना ले जाया गया ।
प्राप्त जानकारी अनुसार खुरई निवासी छात्रा मंजु लोधी पिता रामसिंह लोधी उम्र 20 वर्ष, बीना मे  कोचिंग क्लास एडमिशन के लिए आई थी ।  कादम्बरी वाटिका के पास अचानक चक्कर आने से छात्रा रेल्वे ट्रैक पर गिर गयी थी जिससे उसके सिर पे गम्भीर चोट आने से वह बेहोशी की हालत मे घायल पड़ी थी । जिसकी सूचना पर डायल 100-वाहन को रवाना किया गया , एफ.आर.व्ही. घटना स्थल रेल्वे ट्रैक के पास नहीं पहुँच पा रही थी ।
एफ़आरवी मे मौजूद पुलिस स्टाफ  आरक्षक दीपक शुक्ला ने राहगीर से मोटर साईकल माँगी और घटना स्थल पे जाकर घायल छात्रा को शासकीय अस्पताल बीना मे भर्ती कराया गया जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है । थाना बीना पुलिस द्वारा घटना की जाँच की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment