Pages

click new

Friday, September 14, 2018

ट्रक की टक्कर से एक्टीवा सवार 2 भाईयों की अकाल मृत्यु

छोटे भाई को स्टेशन से लेकर आ रहा था घर, ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौत
ट्रक की टक्कर से एक्टीवा सवार 2 भाईयों की अकाल मृत्यु
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
जबलपुुुर । थाना कैंट मे राजकुमार रमानी  निवासी दमोहनाका शांति नगर ने सूचना दी कि तरूण खत्री एवं विशाल खत्री को एक्टीवा से जाते समय गोलछा बारात घर के पास रात 00-30 बजे एक्सीडेंट हो जाने के कारण विक्टोरिया ले जाया गया था जहॉ डाक्टर ने परीक्षण उपरांत तरूण खत्री उम्र 35 वर्ष को मृत घोषित कर दिया है।
वहीं अनंत अस्पताल से सूचना मिली कि गोलछा बारात घर के पास एक्सीडेंट होने के कारण विशाल कुमार खत्री उम्र 28 वर्ष निवासी ग्रेस अपार्टमेंट महानद्दा की रात 2-15 बजे मृत्यु हो गयी है। पंचनामा कार्यवाही शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना के ज्ञात हुआ कि एक्टीवा सवार तरूण खत्री एवं विशाल खत्री दोनो भाई है जो स्टेशन से घर जा  रहे थे, गोलछा बारात घर के पास सामने की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 9719 के चालक ने तेज रफतार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये टक्कर मार दी, जिससे दोनो की मृत्यु हो गयी। आरोपी ट्रक चालक के विरूद्ध धारा 304ए भादवि का अपराध पजीबद्ध कर आरोपी चालक संजीत सरवारी (डुमार) उम्र 25 वर्ष निवासी धोबीघाट थाना गोराबाजार को अभिरक्षा मे लेते हुये प्रकरण विवेचना मे लिया गया।

बस की टक्कर से मोटर सायकिल सवार 2 घायल, 1 की अकाल मृत्यु

थाना कैंट मे दिनॉक 13-9-18 को रात 2-45 बजे बिरमानी पैट्रोलपंप के पास एक्सीडेट होने की सूचना पर पहुची पुलिस को सौरभ चौधरी उम्र 18 वर्ष निवासी रामपुर इंद्रा नगर गोरखपुर ने बताया कि रात 2-45 बजे वह मोटर सायकिल में सुमित भूमिया एवं मोहित गुप्ता के साथ शीतलामाई जा रहा था, बिरमानी पैट्रोलंप के पास पहुंचा तभी गोरखपुर की ओर से रही बस क्रमांक एमपी 03 ए 0185 के चालक ने मोटर सायकिल में टक्कर मार दी जिससे तीनों गिर पडे गिरने से उसके हाथ, मोहित गुप्ता के पैर एवं सुमित भूमिया के पेट में अंदरूनी चोटे आ गयी, सुमित भूमिया को मेडिकल कालेज ले जाया गया है, रिपोर्ट पर धारा 279,337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
वहीं मेडिकल कालेज पहुचने पर डाक्टर ने परीक्षण उपरांत घायल सुमित भूमिया उम्र 14 वर्ष निवासी गली न. 2 इंद्रा नगर रामपुर को मृत घोषित कर दिया। पंचनामा कार्यवाही शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये विवेचना मे लिया गया। 

No comments:

Post a Comment