Pages

click new

Friday, September 14, 2018

खुले में शौच मुक्त के लिए चलाया गया अभियान ग्राम पंचायत बरेली


Image may contain: 5 people, including Rankesh Das Vaishnav, people standing, sky and outdoor

TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 95895 76205
कटनी ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर बरेली में खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए रोको टोको स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं स्वच्छता अभियान के तहत समस्त ग्राम वासियों को अवगत कराया गया कि खुले में शौच न करें खुले में शौच करने से अनेकों बीमारियों को हम सब लोग आमंत्रण करते हैं इसलिए समस्त ग्रामवासी मिलकर सहयोग करें की कोई भी व्यक्ति खुले में शौच ना करें जिससे कि ग्राम में अनेकों बीमारियों का सामना करना पड़ सकें.
समस्त ग्राम के नागरिकों ने संकल्प करते हुए कहा की खुले में कोई भी शौच नहीं करेगा एवं हम अपनी ग्राम पंचायत को शौच मुक्त ग्राम बना कर रहेंगे एवं यह अभियान जब तक चलेगा की कोई भी ग्राम का नागरिक खुले में शौच न करें एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत के सभी रास्तों में भ्रमण करते हुए रोको टोको स्वच्छता अभियान की जानकारी देते हुए हर नागरिक को स्वच्छता अभियान के तहत जानकारी प्रदान की गई एवं अवगत कराया गया ।
यह योजना शासन द्वारा विगत वर्षों से चलाई जा रही है एवं हर घर में शौचालय बनाने का कार्य किया जा चुका एवं जिसके शौचालय पूर्ण नहीं हुए वह भी तत्काल पूर्ण करवाएं जिससे ग्राम पंचायत शौच मुक्त हो सके। ग्राम बरेली में स्वच्छता अभियान चलाने में उपस्थित अधिकारियों की भूमिका रही जैसे सरपंच बबली कोल सचिव सुशील बर्मन नोडल अधिकारी, दिनेश पटेल वन विभाग, शिक्षक संदीप दहिया, एवं निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा खुले में शौच मुक्त कराने हेतु सुबह एवं शाम निरंतर प्रेरित किया जाता है।





No comments:

Post a Comment