Pages

click new

Thursday, September 13, 2018

आंदोलन को अनुमति नही मिली तो श्मशान घाट मे धरने पर बैठ गये पुरोहित

Image may contain: 4 people, people sitting and outdoor
आंदोलन को अनुमति नही मिली तो श्मशान घाट मे धरने पर बैठ गये पुरोहित
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179

कलेक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर किये जा रहे आंदोलन को पहले दिन मिला बड़ा समर्थन

नरसिंहपुर। जनसुनवाई में सड़क निर्माण की मांग करने गए ग्राम खुरपा निवासी पीके पुरोहित को धारा 151 में जेल भेजने के प्रकरण को लेकर जहां पिछले तीन सप्ताह से आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं श्री पुरोहित और उनको समर्थन देने वाले अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए और जिले के इतिहास में पहली धरना श्मशानघाट में  दिया जा रहा है। गुरूवार को बुजुर्ग किसान पीके पुरोहित ने करीब दोपहर 12 बजे से नकटुआ स्थित मुक्तिधाम में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के साथ धरना प्रारंभ किया।

श्री पुरोहित ने आरोप लगाया कि लोकतंत्र में न्यायिक लड़ाई के लिए भी इतना संघर्ष करना पड़ेगा यह बात वृद्वावस्था में पता चली। श्री पुरोहित ने बताया कि धरने की अनुमति जनपद मैदान या शहर में नही मिलने के कारण वे श्मशान घाट में धरना देने विवश हुृये हैं। श्री पुरोहित ने कहा कि कलेक्टर के आदेश पर जेल में  चार दिन रहना और फिर उनके द्वारा मुझ पर शराब पीने के आरोप से मैं बेहद अपमानित हुआ हूं। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों एंव राजनैतिक दलों  के सदस्यों, पदाधिकारियेां व अनेक पत्रकारों ने कहा कि अभी तक शासन द्वारा कलेक्टर के खिलाफ कार्यवाही नही करना कई सवाल खड़े करता है?

इनका मिला समर्थन

इस मौके पर बसपा प्रदेश महासचिव एड. नारायण सिंह पटैल, एड. सुलभ जैन, एनएसएयूआई आईटी सेल के प्रदेश समन्वयक अंकुर बटरी, युवा कांग्रेस नेता रोहित पटैल, अतुल चौरसिया, पेंशनर समाज के अध्यक्ष एसके चतुर्वेदी, अभय वानगात्री, गोलू पटैल, मुकेश बसेडिय़ा, शिवम पटैल, नेतराम कौरव, रामजी पटैल, पुष्पेंद्र, इंद्रपाल पटैल, मनीष पाठक, चेतन सिंह पटैल, दीपेंद्र लोधी, सुनील साहू, संदीप पटैल, आशीष पटैल, अभिषेक राय, अंकित घोषी, दुर्गेश लोधी, साजिद खान, लीलम लोधी, संतराम लोधी, हरिओम गुमास्ता, आशीष लोधी, अभिषेक लोधी, कमल सिंह लोधी, लाखन सिंह, चंदन मेहरा, गोल्डी खान, अंकित पटैल, बबलू चौधरी, राधेश्याम अगासिया सहित बड़ी संख्या मे नागरिकों ने पहुंचकर पीके पुरोहित को अपना समर्थन दिया।
 
Image may contain: 4 people, people sitting, table and indoor

शमशान घाट में धरना

जैसा कि आप सभी को विदित है कि, कल जनपद मैदान में क्रमिक भूख हड़ताल पुरोहित जी को न्याय दिलाने की जा रही थी, जिसे प्रशासन ने स्वीकृति नहीं दी।।इसी तारतम्य में पुरोहित जी व उनके सहयोगियों द्वारा, शमशान घाट में धरना देकर कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे..
आप सभी सत्य के साथियों का इस जनहितेषी आंदोलन में सहभागिता अवश्य देना चाहिए ।।
स्थान- शमशान घाट, नकटुआ बरगी, नरसिंहपुर
 
No automatic alt text available.

No comments:

Post a Comment