Pages

click new

Friday, October 26, 2018

नरसिंहपुर गोटेगांव एसडीएम 200000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

गोटेगांव एसडीएम आर के वंशकार

TOC NEWS @ http://tocnews.org/

ब्यूरो चीफ बड़वाह, जिला खरगौन // लोकेश कोचले  : 77728 28778 
नरसिंहपुर मैं जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने दावा किया है कि उन्होंने गोटेगांव एसडीएम आर के वंशकार को दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई नरसिंहपुर के बाहर बने झोतेश्वर रेस्ट हाउस में हुई।

रिश्वत के लिए कई दिनों से सर्किट हाउस में डटे थे एसडीएम

दरअसल एसडीएम ने कांग्रेस नेता एवं ठेकेदार सुरेंद्र राय से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क में मिट्टी और मुरम खदान की एनओसी देने के नाम पर 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। राय की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया और आज जब फरियादी झोतेश्वर सर्किट हाउस में एसडीएम को घूस की रकम दे रहा था, तभी लोकायुक्त की सात सदस्यीय टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। रिश्वत की राशि लेने के लिए गोटेगांव एसडीएम पिछले कई दिनों से झोतेश्वर सर्किट हाउस में रुके हुए थे।

सोफे के कवर में छुपाकर रखी घूस की रकम

लोकयुक्त जबलपुर डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि एसडीएम ने रिश्वत के तौर पर ली गयी रकम रेस्ट हाउस के अपने कमरे में रखे सोफे के कवर में छिपाकर रखी थी। एसडीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक संशोधन विधेयक-2018 के तहत कार्रवाई की गई है।

No comments:

Post a Comment