Pages

click new

Friday, October 26, 2018

लेखापाल को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया लोकायुक्त की टीम ने

Image may contain: 2 people, people sitting


TOC NEWS @ http://tocnews.org/

सीहोर. मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लेखापाल  को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि लेखापाल फरियादी से नाली निर्माण में 1 लाख की बकाया राशि के भुगतान के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था यह कार्रवाई भोपाल लोकायुक्त पुलिस द्वारा की गई है।

दरअसल,  अनिरुद्ध नागौर नगर पालिका आष्टा में लेखापाल के पद पर पदस्थ है। उसने फरियादी भगवान सिंह से नाली निर्माण में 1 लाख की बकाया राशि के भुगतान के लिए 23% कमीशन की मांग की थी।इसकी शिकायत भगवान सिंह ने भोपाल लोकायुक्त से की। लोकायुक्त की टीम ने योजना बनाकर भगवान सिंह को कमीशन के 25 हजार लेकर भेजा, 

जैसे ही लेखापाल ने पैसे लिए वैसे ही टीम ने उसे रंगेहाथों दबोच लिया। कार्रवाई के बाद से नगरपालिका में हड़कंप मचा हुआ है। ये कार्रवाई लोकायुक्त डीएसपी साधना सिंह के नेतृत्व में की गई है।टीम ने लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल कार्रवाई जारी है।

No comments:

Post a Comment