Pages

click new

Saturday, October 20, 2018

खिमलासा दशहरा मैदान मे रावण का दहन हुआ नव दुर्गा झाँकियों के साथ हजारो की संख्या मे भक्त मौजूद

Image may contain: one or more people, night, fire and outdoor
खिमलासा दशहरा मैदान मे रावण का दहन हुआ  नव दुर्गा झाँकियों के साथ हजारो की संख्या मे भक्त मौजूद
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ खुरई खिमलासा , जिला सागर // भैलेन्द्र कुर्मी  : 9993159460
खिमलासा दशहरा मैदान मे रावण का दहन हुआ  नव दुर्गा झाँकियों के साथ हजारो की संख्या मे भक्त मौजूद रहे. विजयदशमी पर पूरे देश में बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का वध अलग-अलग ढंग से किया जाता है. विजयदशमी को दशहरा के नाम से भी जाना जाता है. 
मान्यता है कि इस दिन भगवान राम ने 10 सिर वाले रावण का वध किया था, दशहरा दस प्रकार के पापों काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद, मत्सर, अहंकार, आलस्य, हिंसा एवं चोरी जैसे दुष्कर्मों के परित्याग की प्रेरणा देता है। जिसे बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में देखा जाता है. साथ ही रावण वध को असत्य पर सत्य की विजय के तौर पर भी देखा जाता है.और  दशहरा सभी जगह उल्लास के साथ मनाया जाता है 
खिमलासा मैं भी दशहरा मैदान मे हजारो लोगो के साथ संरपच श्रीमति राधा साहू थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह कुशवाह  अशोक साहू कपिल खड्डर राजकुमार ठाकुर महेश साहू पं.लखनलाल रावत आदि सहियोगी उपस्थित रहे व सुरक्षा के लिए पुलिस जवान एबम नगर सुरक्षा समिति के जवान भी मौजूद रहे चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात थी थाना प्रभारी सहित सरपंच महोदया पं.लखनलाल रावत ने की महाआरती की गई इसी के साथ राम लक्ष्मण हनुमान झांकिया भी लगाई गई और छोटी छोटी बच्चीयो के दुवारा डांडिया व कई अखाड़े मैदान मे उतरे जिन्होंने तलवारवाजी,भाला व अग्नि प्रदर्शन के कर्तव्य दिखाए राम अवतार महेश साहू ने बनाये गये 60 फीट लंका नरेश पर तीर छोड़ कर रावण धू-धू जलाकर उसका अंत किया ।

No comments:

Post a Comment