Pages

click new

Saturday, October 20, 2018

भाजपा में नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभात झा, सुहास भगत और नरोत्तम मिश्रा के हाथ में होगी प्रचार कमान.

संबंधित इमेज
 नरेंद्र सिंह तोमर
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
भाजपा में वर्चस्व की जंग अमित शाह की फटकार से दिग्गजों ने संभाला मोर्चा: बुंदेलखंड में उमाभारती, मालवा मे कैलाश विजयवर्गीय एवं महाकौशल में प्रहलाद पटेल संभालेगे कमाल
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने दूरी बना रखी है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा प्रदेश में कोई और बड़ा नेता जमीन पर दिखाई नहीं दे रहा है। सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी बीजेपी का रथ अकेले ही निकाल रहे हैं। ऐसे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश की टॉप लीडरशिप को फटकार लगाई है।
सूत्रों के मुताबिक शाह की डांट के बाद अब प्रदेश में बीजेपी के दिग्गज नेताओं को कई जिम्मेदारियां सौंपी गईं है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक शाह ने 8 सदस्यों की एक टीम बनाई है। ये टीम प्रदेश में चुनाव संबंधित कामकाज संभालेगी। इस टीम का नेतृत्व प्रदेश प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे करेंगे। इस टीम में नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभात झा, कैलाश विजयवर्गीय, सुहास भगत, प्रहलाद पटेल और नरोत्तम मिश्रा शामिल हैं।
इन सभी नेताओं को पार्टी ने मीडिया, सोशल मीडिया, कॉस सेंटर, प्रचार-प्रसार, चुनाव संबंधित सामग्री का प्काशन, अउटडोर प्रचार, हितग्रहियों सम्मेलन, महिला सम्मेलन, विधानसभाओं में केंद्रीय नेताओंं के दौरे, कांग्रेस के खिलाफ रणनीति तय करना और चुनाव बैठक का प्रबंधन देखने का काम होगा। अन्य राज्यों से एमपी आए बीजेपी नेताओं से समन्वय का काम भी ये टीम करेगी। प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी  चुनाव तक एमपी में ही डेरा जमाए रखेंगे। वह इन नेताओं के साथ अन्य कामों के लिए समन्वय बिठाने का काम करेंगे। विजयवर्गीय को मालवा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
केंद्रीय मंत्री उमा भारती को बुंदेलखंड, पटेल को महाकौशल की जिम्मेदारी सोंपी गई है। सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा जबसे शुरू हुई है यह देखने में आया है कि वह अकेले ही प्रचार में जुटे हैं। जबकि प्रदेश में बीजेपी संगठन अभी तक एक्टिव नहीं हुआ है।इस बात से पार्टी के हाईकमान को यह संदेश मिला है कि सीएम और संगठन के बीच सही समन्वय नहीं हो रहा है। यह सब तथ्य पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर कर रहे हैं। जिससे विधानसभा चुनाव में पार्टी को नुकसान हो सकी है।
एमपी दौरे पर आए शाह ने अलग अलग कार्यकर्ताओं से मिलकर बैठक की थी। साथ ही उन्होंने फीडबैक भी लिया था। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि सभी कार्यकर्ता एक टीम की तरह काम करें। 

No comments:

Post a Comment