Pages

click new

Saturday, October 20, 2018

शत- प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें- जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर ने साईखेड़ा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

Image may contain: 5 people, people standing
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभय वर्मा
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा / 20 अक्टूबर 2018. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभय वर्मा ने गाडरवारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न मतदान केन्द्रों का शनिवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधायें सुनिश्चित करने और विभिन्न व्यवस्थायें पुख्ता करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने आमगांव छोटा, कामती, मिडवानी, बनवारी, कन्या माध्यमिक शाला साईखेड़ा, सामुदायिक भवन साईखेड़ा, उत्कृष्ट विद्यालय साईखेड़ा स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। मतदाता चौपाल कार्यक्रम के तहत श्री वर्मा ने मतदाताओं से चर्चा की और कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिये सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें। उन्होंने मतदाताओं को उनके मत का महत्व भी बताया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में नैतिक रूप से मतदान करें।
इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी सोनम जैन, सहायक रिटर्निंग अधिकारी रश्मि चतुर्वेदी, जनपद सीईओ भाईजी ठाकुर, नगरपालिका अधिकारी, बीईओ, बीआरसी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों के पहुंच मार्ग, भवन की स्थिति, रैम्प की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पीने के पानी, महिला एवं पुरूष टायलेट आदि के बारे में जानकारी ली और स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
कलेक्टर ने अधिकारियों को सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां संचालित की जावें। आगामी विधानसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान पर फोकस करें। इसके लिए प्रचार- प्रसार और मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए नवाचार करें। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे संबंधित मतदान केन्द्र के सभी मतदाताओं के सम्पर्क में रहें और उन्हें शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें। घर- घर जाकर मतदाताओं को आगामी चुनाव में वोट डालने के लिए प्रेरित करें।

No comments:

Post a Comment