Pages

click new

Friday, October 26, 2018

गाडरवारा : नगर की रोड पर गंदगी उगल रहे नाले दूषित पानी का हो रहा भराव


TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा नगर परिषद* की लापरवाही के चलते पचामा रोड, हनुमान जी के मन्दिर के पास टाल के सामने स्थित नाला गन्दा पानी  से लवालव भरा है। जिसकी वजह से आस-पास के निवासियों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नाले की सफाई के लिए कई बार नगर परिषद प्रशासन के अधिकारियों से कहा जा चुका है।
लिखित शिकायत की जा चुकी है नाले का वाटरलेवल सही नही है जिससे कई महीनों से रोड एवं लोगो के घरों में पानी भरा रहा है लेकिन कोई सुनवाई एवं कार्रवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते लोगों में काफी रोष है। आसपास के लोगो का कहना है कि नाले में गन्दगीं पड़ी रहने की वजह से पानी नहीं निकल पाता है और यह पानी सडक़ पर ही बहता रहता है। एवं लोगो के घरों तक पोहुच जाता है जिसका अन्दाजा नाले में पड़ी गन्दगीं को देखकर लगाया जा सकता है।
वही लोगों का कहना है कि नाले में गन्दगीं जमा रहने से मच्छरों एवं मक्खियों का जमावड़ा रहता है। जिससे बिमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। निवासीयो के अनुसार नगर परिषद प्रशासन सफाई की सुध नहीं ले रहा। जिसकी वजह से नाले में गन्दगीं के अंबार लगे है और पानी नाले से निकलने के बजाय सडक़ पर बहता है।वार्ड वासियों ने शीध्र समुचित व्यवस्था कराने की अपेक्षा नगर परिषद से की है

No comments:

Post a Comment