Pages

click new

Friday, October 26, 2018

बैंक मैनेजर राकेश कुमार झा को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते सी बी आई ने किया गिरफ्तार

*बैंक मैनेजर को रिश्वत लेते सी बी आई ने किया गिरफ्तार*
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179

गाडरवारा यूनियन बैंक मैनेजर राकेश कुमार झा को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए सी बी आई ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार मामला यह है कि  राजीव वार्ड गाडरवारा निवासी अनिल विश्वकर्मा के बताने के अनुसार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ऋण स्वीकृत हुआ था.

जिसको लेकर बैंक मैनेजर राकेश कुमार झा अनिल को बार बार परेशान कर रहा था तो एक दिन अनिल द्वारा मैनेजर से पूंछा गया कि सर मेरा लोन क्यो नही हो रहा तो मैनेजर द्वारा अनिल से 60,000रु की मांग की गई तो अनिल ने बोला सर में गरीब हुँ मेरे पास इतना पैसा नही है तो मैनेजर ने 60,000रु दो किस्तो में देने को कहा मैनेजर द्वारा बोला गया कि 20,000रु कोटेशन बालो के खाते में ऋण राशि ट्रांसफर होने के पहले बाकी 40,000रु ऋण राशि ट्रांसफर होने के बाद तो अनिल के पास पैसे न होने के कारण उसने सी बी आई से संपर्क किया तो सी बी आई एस पी श्री प्रशांत पांडे ने तुरंत एक्शन लिया और 6 सदस्यीय टीम को गाडरवारा भेज दिया गया.
सी बी आई ने गाडरवारा आकर अनिल से संपर्क किया और अनिल द्वारा रुपये देने के लिए मैनेजर से बात करवाई गई रुपये कब और कहा देना है मैनेजर ने शाम 5 बजे बैंक में आकर देने को कहा तो शाम 5 बजे अनिल 20,000रु लेकर यूनियन बैंक मैनेजर के केबिन में गया और जैसे ही रुपये दिए पीछे खड़ी सी बी आई कि टीम ने तुरंत रंगे हाथों मैनेजर राकेश कुमार झा को धर दबोचा सी बी आई अधिकारी ने बताया यह सब सी बी आई एस पी श्री प्रशांत जी पांडे जबलपुर के निर्देशानुसार किया गया है

No comments:

Post a Comment