Pages

click new

Wednesday, November 14, 2018

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में 538 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिये

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के लिए इमेज परिणाम
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद 2 से 9 नवम्बर, 2018 तक नामांकन पत्र जमा हुये। जमा नामांकन-पत्रों की रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 12 नवम्बर को संवीक्षा किये जाने के बाद 578 नामांकन पत्र निरस्त हुये।
14 नवम्बर को नाम वापसी के दिन अभी तक प्राप्त जानकारी अनुसार 538 प्रत्याशियों ने विधानसभा चुनाव से अपना नाम वापस लिये है। अब विधानसभा चुनाव में प्राप्त जानकारी अनुसार 2932 प्रत्याशी मैदान में है।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2018 में 538 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिये, श्योपुर जिले में 5, मुरैना में 14, भिण्ड में 14, ग्वालियर में 12, दतिया में 6, शिवपुरी में 9, गुना में 10, अशोक नगर में 12, सागर में 26, टीकमगढ़ में 14, छतरपुर में 29, दमोह में 9, पन्ना में 6, सतना में 22, रीवा में 5, सीधी में 4, सिंगरौली में 2, शहडोल में 4, अनूपपुर में 3, कटनी में 6, जबलपुर में 19, डिंडोरी में 4, बालाघाट में 11, सिवनी में 10, नरसिंहपुर में 3, छिंदवाड़ा में 21, बैतूल में 10, हरदा में 2, होशंगाबाद में 7, रायसेन में 9, विदिशा में 15, भोपाल में 17, सीहोर में 16, राजगढ़ में 6, आगर-मालवा में 4, शाजापुर में 9, देवास में 14, खंडवा में 6, बुरहानपुर में 4, खरगोन में 20, बड़वानी में 9, अलीराजपुर में 3, झाबुआ में 17, धार में 17, इन्दौर में 14, उज्जैन में 26, रतलाम में 10, मंदसौर में 16 और नीमच जिले में 7 लोगों ने अपना नामांकन-पत्र वापस लिया है।
विधानसभा चुनाव में नामांकन निरस्त होने और नाम वापस लेने के बाद शेष जिलेवार प्रत्याशी, श्योपुर में 26, मुरैना में 90, भिण्ड में 122, ग्वालियर में 89, दतिया में 34, शिवपुरी में 75, गुना में 47, अशोक नगर में 46, सागर में 110, टीकमगढ़ में 84, छतरपुर में 92, दमोह में 55, पन्ना में 37, सतना में 135, रीवा में 158, सीधी में 66, सिंगरौली में 44, शहडोल में 41, अनूपपुर में 41, उमरिया में 20, कटनी में 55, जबलपुर में 114, डिंडोरी में 15, मण्डला में 33, बालाघाट में 88, सिवनी में 51, नरसिंहपुर में 37, छिंदवाड़ा में 85, बैतूल में 56, हरदा में 20, होशंगाबाद में 50, रायसेन में 53, विदिशा में 62, भोपाल में 120, सीहोर में 49, राजगढ़ में 48, आगर-मालवा में 17, शाजापुर में 30, देवास में 52, खंडवा में 34, बुरहानपुर में 17, खरगोन में 54, बड़वानी में 26, अलीराजपुर में 13, झाबुआ में 24, धार में 52, इन्दौर में 97, उज्जैन में 66, रतलाम में 40, मंदसौर में 39 और नीमच जिले में 23 प्रत्याशी रहे ।
प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा चुनाव 2018 सर्वाधिक प्रत्याशी 158 रीवा जिले में और सबसे कम प्रत्याशी 13 अलीराजपुर जिले में है।

No comments:

Post a Comment