Pages

click new

Wednesday, November 14, 2018

खुरई विधान सभा क्षेत्र से तीन, सागर जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र से 25 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिये

संबंधित इमेज
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564
सागर | 14-नवम्बर-2018. जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र से 25 उम्मीदवारों आपने नामांकन पत्र वापिस लिये हैं।
अधीकृत जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र बीना से कोई भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र वापिस नही लिया है। विधानसभा क्षेत्र खुरई से श्री किशन अहिरवार, श्री हरगोविन्द अहिरवार एवं महेन्द्र सिंह ठाकुर ने नामांकन पत्र वापिस लिये हैं। विधानसभा क्षेत्र  रहली से श्री राजेश चौबे, श्री पल्टूराम पटेल, ज्योति पटेल, लक्ष्मी, मनोहर लाल चौरसिया एवं तरूण पटेल ने अपने नामांकन पत्र वापिस लिये हैं।
विधानसभा क्षेत्र नरयावली से कोई भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र वापिस नहीं लिया है। सागर विधानसभा क्षेत्र से श्री मुकेश कुमार जैन, श्री उमेश सराफ, श्री राजेश कुमार मिश्रा, श्री विद्या भूषण, श्री अशोक कुमार कुशवाहा, श्री राजेश सोनी एवं श्री सिद्धार्थ पचौरी ने अपने नामांकन पत्र वापिस लिये हैं। विधानसभा क्षेत्र बण्डा से एक उम्मीदार  गीता बाई अहिरवार ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया है।
विधानसभा क्षेत्र सुरखी ने श्री गोपाल प्रसाद अहिरवार, जाकिर, श्री शिशुपाल, मोहम्मद अलीम, श्री देवकरण एवं श्री लोकमान्य सिंह ने आपने नामांकन पत्र वापिस लिये है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र देवरी से आशा सिंह एवं अरविन्द कुमार दीक्षित ने अपने नामांकन पत्र वापिस लिये हैं।

No comments:

Post a Comment