Pages

click new

Thursday, November 29, 2018

फर्जी कंपनी में हो रहे 300 करोड़ की टैक्स चोरी का स्टेट जीएसटी टीम ने किया खुलासा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
कानपुर। यूपी के कानपुर में मंगलवार को स्टेट जीएसटी की टीम ने सिविल लाइन स्थित केन चैंबर में बने एक ऑफिस में छापेमारी कर तीन सौ करोड़ से ऊपर की टैक्स चोरी पकड़ी। यहां स्थित लक्ष्मी ऑयल कंपनी के नाम से बने दफ्तर में तीन अलग-अलग फर्म थीं।
यहां सिर्फ कागजों पर व्यापारिक लेन-देन एक तीनों फर्म एक दूसरे से कर रही थी। मंगलवार को जब स्टेट जीएसटी की टीम ने छापेमारी की तो इन तीनों कंपनियों की बड़ी चोरी के सामने आई।
मामला कानपुर के सिविल लाइन स्थित लक्ष्मी ऑयल कंपनी का है। जहां बीते काफी दिनों से कर चोरी की शिकायत स्टेट जीएसटी की टीम को मिली थी। जब स्टेट जीएसटी की टीम ने इस कंपनी की रेकी करना शुरू किया तो जो खुलासे हुए वह बेहद चौंकाने वाले थे। दरअसल इस कंपनी ने तीन फर्म बनाकर आपस में ही लेन देन कागजों पर शुरू कर दिया। जो ई-वे बिल इन कंपनियों ने जनरेट किए थे, उनमे जो वाहन संख्या दर्ज थी। वह ट्रकों की जगह बाईक, स्कूटी व ट्रैक्टर्स के थे।
स्टेट जीएसटी की टीम को जैसे ही इस बात की पुख्ता जानकारी हुई कि कंपनी फर्जी काम कर रही है। इसके बाद तत्काल जीएसटी की टीम ने छापेमारी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसमें अब तक तीन सौ करोड़ से ऊपर की टैक्स चोरी का मामला सामने आ चुका है और बाकी कि जानकारी के लिए स्टेट जीएसटी की टीम अभी भी लगातार जांच में जुटी है।
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com

No comments:

Post a Comment