Pages

click new

Thursday, November 29, 2018

नरसिंहपुर की जनता ने किया दिल खोल कर मतदान, जिले में हुआ 81.32 प्रतिशत मतदान


TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर. विधानसभा निर्वाचन- 2018 के तहत जिले के चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 83.59 प्रतिशत पुरूष, 78.83 प्रतिशत महिला मतदाता समेत कुल 81.32 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।
विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव में कुल 80.39 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर में कुल 80.36 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र तेंदूखेड़ा में कुल 82.55 प्रतिशत और विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा में 82.31 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।   
विधानसभा चुनाव में 28 नवम्बर को हुये मतदान में जिले में 3 लाख 35 हजार 852 पुरूष, 2 लाख 86 हजार 595 महिला व एक अन्य मतदाता समेत कुल 6 लाख 22 हजार 448 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।    विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोटेगांव में 85 हजार 90 पुरूष, 72 हजार 735 महिला मतदाता समेत कुल एक लाख 57 हजार 825 मतदाताओं ने वोट डाले। 
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नरसिंहपुर में 89 हजार 970 पुरूष, 79 हजार 830 महिला व एक अन्य मतदाता समेत कुल एक लाख 69 हजार 801 मतदाताओं ने वोट डाले। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तेंदूखेड़ा में 76 हजार 142 पुरूष, 63 हजार 879 महिला मतदाता समेत कुल एक लाख 40 हजार 21 मतदाताओं ने वोट डाले।   
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गाडरवारा में 84 हजार 650 पुरूष, 70 हजार 151 महिला मतदाता समेत कुल एक लाख 54 हजार 801 मतदाताओं ने वोट डाले।

No comments:

Post a Comment