Pages

click new

Monday, December 3, 2018

छिंदवाड़ा : 8 दिसम्बर को प्रस्तावित नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिये आयोजन


ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
जिला ब्यूरो चीफ, जिला छिंदवाडा // राज कुमार सक्ससेना : 92850 74034 
छिंदवाड़ा . राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री बी.एस.भदौरिया के मार्गदर्शन में 8 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय एवं तहसील सिविल न्यायालयों में किया गया हैं।
इस नेशनल लोक अदालत में जिला मुख्यालय एवं सिविल न्यायालयों में लंबित सिविल, आपराधिक, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, धारा 138 के अन्तर्गत चैक बाउंस, श्रम विवाद, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण आदि मामलों में समझौता के प्रकरण रखें जायेंगे। इसके अतिरिक्त बैंक बकाया वसूली, बिजली के बिल तथा नगरीय निकाय के अन्तर्गत जलकर संबंधी प्री-लिटिगेशन के प्रकरणों का भी निराकरण किया जावेगा।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री भदौरिया द्वारा 8 दिसम्बर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिये जिला मुख्यालय के साथ ही सिविल न्यायालय अमरवाड़ा, चौरई, जुन्नारदेव, पाण्ढुर्णा, परासिया, सौसर में न्यायिक अधिकारियों की 27 खण्डपीठ तथा पुलिस परामर्श केन्द्र की 7 खण्डपीठ गठन किया गया है तथा इन खंडपीठों में अधिवक्ता व सामाजिक सदस्य की नियुक्ति सुलहकर्ता सदस्य के रूप में की गई है।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री भदौरिया के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत के प्रभारी एवं पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विनोद कुमार शर्मा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विजय सिंह कावछा द्वारा मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा के प्रकरणों के निराकरण के लिये पक्षकारो व उनके अधिवक्ताओं, बीमा कम्पनियों एवं उनके पैनल अधिवक्ताओं के साथ प्री-सिटिंग बैठक के आयोजन की तिथि निर्धारित की जा चुकी है जिसमें अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराए जाने के प्रयास किये जायेंगे।
इसके अतिरिक्त न्यायाधीशों, प्रशासनिक अधिकारियों, बैंक व बीमा अधिकारियों व उनके पैनल अधिवक्ताओं की मीटिंग लेकर लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण किए जाने के निर्देश दिये गये हैं। मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा संबंधी प्रकरणों का नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक निराकरण करने के लिये शासकीय एवं प्रायवेट बीमा कम्पनियों के अधिकारियों एवं उनके पैनल अधिवक्ताओं तथा क्लेमेन्ट एवं उनके अधिवक्ताओं के मध्य राजीनामा के लिये प्री-सिटिंग बैठक का आयोजन ए.डी.आर. भवन जिला न्यायालय परिसर में किया गया है।
मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिये बीमा कम्पनी के अधिकारी एवं उनके पैनल अधिवक्ताओं के साथ ओरिएण्टल इंश्योरेंस एवं नेशनल इंश्योरेंस कंपनी की बैठक 4 दिसंबर, न्यू इंडिया इंश्योरेंस एवं यूनाईटेड इंश्योरेंस कंपनी की बैठक 5 दिसंबर तथा प्रायवेट एवं अन्य बीमा कंपनी की बैठक 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से आयोजित की गई है जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री भदौरिया द्वारा जिले के सभी अधिवक्ता संघों एवं उनके अधिवक्ता सदस्यों तथा पक्षकारों से नेशनल लोक अदालत में रूचि लेकर अधिक से अधिक प्रकरणों में राजीनामा कराये जाने के लिये सहयोग की अपेक्षा की गई है।
सभी पक्षकारों एवं अन्य व्यक्तियों से अनुरोध है कि जिनका कोई मामला न्यायालय में लंबित है या कोई प्री-लिटिगेशन मामला लोक अदालत में प्रस्तुत करना चाहते है, ऐसे व्यक्ति व पक्षकार प्रकरण के राजीनामा द्वारा निपटारे के लिये विरोधी पक्षकार के साथ संबंधित खण्डपीठ व न्यायालय में संपर्क कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से भी संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment