Pages

click new

Monday, December 3, 2018

छिंदवाड़ा : विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगितायें संपन्न

छिंदवाड़ा : विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगितायें संपन्न

ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
जिला ब्यूरो चीफ, जिला छिंदवाडा // राज कुमार सक्ससेना : 92850 74034 
छिंदवाड़ा . विश्व विकलांग दिवस पर कलेक्टर श्री वेद प्रकाश के मार्गनिर्देशन में आज कलेक्ट्रेट के सामने स्थित मैदान पर दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगितायें संपन्न हुई। इस अवसर पर उप संचालक श्री अनुराग मोदी, सहायक संचालक श्री के.एल.बरडे, जनपद सी.ई.ओ. छिन्दवाडा सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।       
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। स्वागत गीत शासकीय कलापथक दल के मार्गदर्शन में दिव्यांग गायक श्री कर्नेश यादव ने गाया। इसके पश्चात खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ की गई। कार्यक्रम में दिव्यांगों की कुर्सी दौड़, 50 और 100 मीटर दौड़, एथलिटिक्स, साईक्लिंग, शतरंज, गोला फेक, भाला फेक, रंगोली/मेहंदी प्रतियोगिता, एकल एवं सामूहिक नृत्य, गान, संगीत, नाट्य, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आदि आयोजित हुई। साथ ही सामर्थ्य प्रदर्शन के अंतर्गत फोटोग्राफी, पेटिंग, ड्रेस मेचिंग, ज्वेलरी मेचिंग, बांस की कलाकृति, कढ़ाई, चित्रकला, अन्य हस्थकला आदि का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में सर्वश्री जी.एल.धुर्वे, कर्नेश यादव, शरद चौहान आदि ने गायन की विशेष प्रस्तुति दी जिसका संगीत संयोजन शासकीय कला पथक दल द्वारा किया गया।     
कार्यक्रम में दिव्यांगों के लिये सामाजिक न्याय एवं जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र के पंडाल में विभिन्न सुविधायें उपलब्ध कराई गई तथा शुभम नि:शक्त संस्था, जन मंगल संस्थान, मानसिक और विकासात्मक दिव्यांग व्यक्तियों के लिये संचालित आधार फाउण्डेशन द्वारा दिव्यांगों का सामर्थ्य प्रदर्शन/प्रदर्शनी लगाई गई। जिला चिकित्सालय के मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगों के लिये नि:शक्तता प्रमाण पत्र तैयार कर यूनिवर्सल आई.डी.बनाने का कार्य किया। कार्यक्रम के समापन में प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन श्री नरेन्द्र पाल एवं आभार प्रदर्शन श्री के.एल.बरडे ने किया।

No comments:

Post a Comment