Pages

click new

Monday, January 21, 2019

जुऍ - सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 21 आरोपी गिरफ्तार

जुए - सट्‌टे के लिए इमेज परिणाम
इन्दौर, दिनांक 21 जनवरी 2019. पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2019 को20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 45 पद्यमावति कालोनी ओटलें के पास से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, रमेश पिता जेएम सिद्धी, अमृत पिता एके बागवानी, रजंन पिता बीडी चेतावनी, सुखविंदर पिता गुरविंदरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इने कब्जें से 11950 रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।                 
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2019 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 174 भोलेनाथ कालोनी के सामनें से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, राकेशपिता रमेशचंद्र राठौर, राजेंद्र पिता मदनलाल पांचाल, जितेंद्र पिता राजु चौहान, अशोक पिता रामनारायण राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इने कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।                 
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचमुर्ति नगर हनुमान मंदिर के सामनें और नावदा पंथ ब्रिज के पास धार रोड से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, पकंज पिता राजेंद्र सवनेंर, विनोद पिता शकंरलाल प्रजापत, नितीन पिता कचरू दानें, संतोष पिता लक्ष्मीनारायण चौरसिया, खेम पिता गंगाप्रसाद लिखार, दिलीप पिता भागचंद्र भावलें और शाहरूख पिता मुखतयार शेख, मोहसीन पिता शाकिर, सलमान पिता सईद शेख, इरफान पिता सलीम शेख, सरफराज पिता शमशेर शेख, शाहरूख पिता शेख रजक, फरिद पिता अब्दुल अजीज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इने कब्जें से 5220 रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।  पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

No comments:

Post a Comment