Pages

click new

Tuesday, January 22, 2019

रेल्वे मे नौकरी दिलाने के नाम पर रूपये लेकर हडपने वाला आरोपी गिरफ्तार


रेल्वे मे नौकरी दिलाने के नाम पर रूपये लेकर हडपने वाला आरोपी गिरफ्तार



TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770

जबलपुर। थाना रांझी में दिनॉक 19-1-19 को एनोस विक्टर उम्र 56 वर्ष निवासी डिलाईट कम्पांउड सिविल लाईन ने रिपेर्ट दर्ज करायी कि वह महगवॉ में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है। करीब 15 दिन पूर्व कैरवासा रोड पर एक व्यक्ति मिला जिसने अपना नाम अमित उपाध्याय निवासी बनारस बताया, और प्लाट खेरीदने बेचने की बात करते हुये उसे कमीशन देने का लालच दिया, जिससे कहा कि आपकी मदद कर दूंगा, 

मुझे कमीशन की आवश्यकता नहीं है उसने 1-2 जगह अमित को जमीन दिखायी इसी दौरान अमित ने कहा कि उसके कॉनटैक्ट रेल्वे के उच्च अधिकारियो से है एंव कहा कि आपके परिचित पढे लिखे हो तो उनकी मार्कशीट दे दो , उनकी रेल्वे मे नौकरी लगवा दूगा, 3 लाख रूपये लगेंगे,  अभी 25-25 हजार रूपये देना पडेगा तो वह अमित के झांसे में आ गया अपनी बेटी ब्रेनिता  जो कि बीएससी की पढाई कर रही है के लिये तथा रिश्तेदार मार्ग्रेट बॉटनर और परिचित मनीष, रूपाली से बात कर 25-25 हजार रूपये अमित को दे दिये, 3 दिन बाद अमित ने एक लिस्ट दिया जिसे जीएम आफिस की लिस्ट होना बताते हुये कहा कि सभी का नाम लिस्ट मे आ गया है 

1 सप्ताह के अंदर सभी को नियुक्ति पत्र मिल जायेगा, तब उसने रेल्वे के डी.आर.एम. आफिस एंव जी.एम आफिस मे पता किया तो ज्ञात हुआ कि नियुक्ति सम्बंधी कोई लिस्ट नहीं निकली है न ही कोई भर्ती हो रही है। अमित उससे और रूपये की मांग कर रहा था उसने  अपने पैसे वापस मांगे तो रूपये देने से मना कर दिया है। उसे ज्ञात हुआ है कि अमित, रूपाली ओझा से और पैसे लेने आया है। रिपोर्ट पर धारा  420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा पतासाजी कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ. संजीव उइके, नपुअ रांझी श्री अखिल वर्मा के मार्ग निर्दशन मे थाना प्रभारी रांझी श्री मंजीत सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित की गयी। टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये अमित उपाध्याय जिसका वास्तविक नाम मनोज उपाध्याय पिता हीरालाल उपाध्याय उम्र 42  वर्ष निवासी पतेहला थाना सराज ख्वाजा जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश को पकडा गया, 

पूछताछ करते हुये मनोज उपाध्याय की निशादेही पर 12 छात्रों की मार्कशीट एंव अन्य कागजात , 1 फर्जी लिस्ट डी.आर.एम. कार्यालय की 2 सील रेल्वे की एवं विभिन्न कम्पनियों की कई सिमें तथा नगदी 75 हजार रूपये एवं ठगी के रूपयों से खरीदी हुई सोने की 1 अंगूठी जप्त की गयी है तथा ढाई लाख रूपये अपने परिचित के खाते मे ऑन लाईन मनी ट्रांसफर करना बता रहा है जिसकी तस्दीक की जा रही है।

प्रारम्भिक पूछताछ पर पकडे गये आरोपी मनोज उपाध्याय ने बताया कि उसकी मुम्बई मे विपुल मैटल ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से फर्म थी जहॉ वह स्क्रेप गलाने का काम करता था, वर्ष 2015 तक काम किया, घाटा लगने पर फर्म बंद कर वर्तमान मे मॉ विंध्यवासिनी ट्रेडिंग कम्पनी भिवाडी राजस्थान के लिये काम कर रहा था, विभिन्न शहरों में जाकर स्क्रैप खरीदकर भिवाडी राजस्थान भेजने का काम कर रहा था। पिछले 20 दिनों से जबलपुर मे होटल बदल-बदल कर रह रहा था। सघन पूछताछ ह्रेतु आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है,। मनोज उपाध्याय के 3 बैंक एकाउंटो की जानकारी लगी है जिसकी भी डिटेल निकलवायी जा रही है। 

आरोपी कर गिरफ्तारी एवं पूछताछ कर मशरूका बरामद करने में थाना प्रभारी रांझी श्री मंजीत सिंह, उप निरीक्षक सतीष झारिया, प्रधान आरक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक संजय, रणवीर, अरविंद की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की हैं ।

No comments:

Post a Comment