Pages

click new

Tuesday, January 22, 2019

शिवराज पर संकट के बादल सिंहस्थ में हुई खरीदी की जांच कराएगी कमलनाथ सरकार


भोपाल // इमरान खान
TOC NEWS @ www.tocnews.org

मंत्री बाला बच्चन, जीतू पटवारी एवं जयवर्धन सिंह जांच समिति में दोषी अफसरों पर होगी कार्रवाई

भोपाल. मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में हुए सिंहस्थ कुंभ मेले के आयोजन में हुई खरीदी की जांच करा रही है| सरकार ने तीन मंत्रियों की समिति का गठन किया है। जिसमें बाला बच्चन, जीत पटवारी, और जयवर्धन सिंह शामिल है, तीनों मंत्रियों की समिति ने जांच शुरू कर दी है। नगरीय विकास विभाग ने दस्तावेज जुटाने शुरू कर दिए है।

 वहीं पिछली सरकार में हुए पौधरोपण की भी सरकार जांच करा रही है, इससे पहले माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारित विश्वविद्यालय में अनियमितताओं की भी जांच के लिए समिति गठित की गयी हैl जिससे यह तय माना जा रहा है कि जिन घोटालों को लेकर विपक्ष में रहकर कांग्रेस सरकार को घेरती थी, अब सरकार में आते ही उन मामलों की जांच शुरू हो गई हैl इस मामले में मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि हम जांच बदले की भावना से नहीं कर रहे हैं, लेकिन, चोरों ने पैसा खाया है तो उन्हें सजा जरूर मिलनी चाहिए|

दरअसल, धार्मिक नगरी उज्जैन में साल 2016 में बारह साल बाद सिंहस्थ हुआ था। बीजेपी सरकार ने सिंहस्थ के नाम पर करोड़ों रूपये खर्च किए थे। दो महीने तक दुनिया का सबसे बड़ा सिंहस्थ मेले में चाकचौबंद व्यवस्था के नाम पर बेहिसाब खर्च किया गया| जिसे सरकार ने जरूर बताया, लेकिन कांग्रेस ने विपक्ष में रहकर इसका भारी विरोध करते हुए बड़ा घोटाला बतायाl इसको लेकर कांग्रेस ने एक जाँच दल उज्जैन भी भेजा था और घोटाले की छानबीन कराई थीI अब कांग्रेस सरकार में है और सिंहस्थ घोटाले की जांच शुरू हो गई हैI

No comments:

Post a Comment