Pages

click new

Wednesday, March 20, 2019

मतदाता जागरूकता के लिए प्रचार रथ रवाना कलेक्टर दीपक सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर किया रथ रवाना


TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर, 20 मार्च 2019. लोकसभा निर्वाचन- 2019 में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने और ईवीएम/ वीवीपैट के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने नरसिंह भवन से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं के बीच नैतिक मतदान के लिए प्रचार- प्रसार करेगा। रथ आडियो- वीडियो के उपकरणों से सुसज्जित है। इसके साथ कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है।
रथ विशेषकर हाट बाजारों तथा उन क्षेत्रों का भ्रमण करेगा, जहां पिछले चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम था। यह रथ लोगों को बिना किसी भय या प्रलोभन के नैतिक रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करेगा। रथ के माध्यम से ईवीएम/ वीवीपैट के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी आरपी अहिरवार, जिला परिवहन अधिकारी जितेन्द्र शर्मा, डीपीसी एसके कोष्टी, बीआरसी हरिओम पाठक और अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर शुभंकर गन्ना का प्रदर्शन भी किया गया।

No comments:

Post a Comment