Pages

click new

Wednesday, April 3, 2019

ढाबे की आड़ में देह व्यापार का रैकेट पकड़ा, 500 रुपए रेट


ग्वालियर। हाइवे पर ढाबे की आड़ में देह व्यापार के बड़े रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है। सिपाही ट्रक ड्राइवर बनकर ढाबे पर पहुंचा। उसने तीखी मिर्च मांगी तो उसके सामने एक महिला खड़ी कर दी। 500 रुपए रेट भी बताई। फिर क्या था घेराबंदी कर खड़ी तीन थानों की पुलिस ने हाइवे पर चल रहे देह व्यापार के रैकेट को पकड़ लिया। दो ढाबे व एक गुमटी से पुलिस ने 4 महिलाओं सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ देह व्यापार की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पकड़ी गई चार महिलाओं में से 3 बेड़िया जाति की हैं। गिरोह हर दिन महिलाओं को बदलकर शिवपुरी से लेकर आते थे। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
एसडीओपी घाटीगांव प्रवीण अष्ठाना ने बताया कि नेशनल हाइवे क्रमांक-3 (आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग) पर मोहना थाना क्षेत्र में ढाबों पर काफी समय से देह व्यापार चलने की सूचना पुलिस तक पहुंच रही थीं। पर जब भी पुलिस ढाबों पर पहुंचती तो वहां सामान्य स्थिति मिलती थी। इस बार पुलिस ने बड़ा जाल फैलाया। आसपास के तीन थानों का बल एकत्रित किया। शहर के थानों से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल बुलाया गया।
सोमवार रात दो सिपाही अलग-अलग ट्रक लेकर चालक के भेष में अरुण शर्मा के ढाबे पर पहुंचे। यहां पूछा कुछ खास मिलेगा। ढाबा संचालक ने पूछा क्या खास तो ट्रक चालक बना सिपाही बोला कुछ मिर्च, इस पर उसे पास ही एक गुमटी पर ले जाया गया। यहां एजेंट महिला ने एक महिला उसके सामने खड़ी कर दी और बोली 500 रुपए लगेंगे। सिपाही ने मोल भाव करने का प्रयास किया तो महिला बोली महंगाई है। सिपाही ने अपनी टीम को इशारा किया। इसके बाद कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही चारों तरफ से दो ढाबों व एक गुमटी पर पुलिस फोर्स टूट पड़ा। करीब 40 मिनट की धरपकड़ के बाद 7 युवक व 4 महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा है। जिनमें से 3 महिलाएं शिवपुरी से देह व्यापार के लिए लाई गई थीं। एक महिला एजेंट थी जो बुकिंग करती थी।
यह पकड़े गए
पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर ढाबा संचालक अरुण शर्मा निवासी मोहना, ढाबा संचालक बलवीर गुर्जर निवासी चौखूटी नूराबाद मुरैना के अलावा सोनू गुर्जर पुत्र बीरबल गुर्जर निवासी नूराबाद, भगवान पुत्र प्रहलाद कुशवाह निवासी उम्मेदगढ़ मोहना, दीपक मुदगल पुत्र संतोष कुमार निवासी मोहना, अवधेश पुत्र कैलाश शर्मा निवासी गसवानी श्योपुर, शेरा पुत्र साहब सिंह यादव निवासी हीरापुर श्योपुर पकड़े गए हैं। साथ ही 4 महिलाएं भी पकड़ी गई हैं। जिनमें से एक एजेंट महिला मोहना की थी, इसकी गुमटी से धंधा चलता था। जबकि तीन महिलाएं शिवपुरी के गोवर्धन थाना क्षेत्र स्थित डावरपुरा निवासी बेड़िया समाज की थीं।
बदलकर लाते थे महिलाएं, जिससे भेद न खुले
पूछताछ में ढाबा संचालक अरुण शर्मा ने पुलिस अफसरों को बताया कि वह शिवपुरी के डावरपुरा से महिलाओं को अपनी कार एमपी07 बीए-5124 में लेकर आते थे। दो दिन रखने के बाद उन्हें छोड़ आते थे और अन्य महिलाओं को ले आते थे। यह सभी महिलाएं शिवपुरी के बेड़िया जनजाति की हैं।
कई महीनों से चल रहा था रैकेट
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह रैकेट कई महीनों से चल रहा है। रूटीन में इस रूट से निकलने वाले ट्रकों का स्टाफ यहां लगातार रुक रहा है। साथ ही रेट को लेकर भी आरोपियों ने खुलासा किया है कि वह 500 रुपए की डिमांड करते थे। उसके बाद ग्राहक जितने में पट जाए।

No comments:

Post a Comment