Pages

click new

Friday, April 5, 2019

ग्रामीणों की आवाज सुनकर पीएचई अधिकारियों ने दिया ध्यान शुरू करवाया बंद पड़ा हुआ कार्य

TOC NEWS
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा कटनी रमेश कुमार पाण्डे 9589576205


कटनी-ढीमरखेड़ा- तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अंतरवेद गनियारी के ग्रामीणों ने नल जल वाटर सप्लाई के बंद कार्य को देखते हुए आवाज उठाई गई थी। पानी समस्या का शीघ्र हल किया जाए क्योंकि 15 माह पूर्व टंकी निर्माण हो चुका था एवं उसके साथ बोर भी खनन हो चुका था परंतु ग्रामीणों को आज दिनांक तक उसका लाभ नहीं मिला जबकि मार्च माह से ही पानी की भीषण समस्या का सामना करना पड़ता है ।

खबर का हुआ असर

ग्रामीणों की आवाज को एवं पेयजल के लिए ग्रामीणों को हो रही समस्या पर ए एन आई न्यूज़ इंडिया द्वारा विगत दिवस प्रमुखता के साथ समस्या का उजागर किया गया था खबर प्रकाशन के बाद अधिकारियों की नींद खुली और ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कार्य में प्रगति आई एवं वर्तमान स्थितियों में पेयजल सुविधा को ध्यान में रखते हुए बोर में समर्शियल पंप डलवाया गया व शीघ्र बिजली कनेक्शन करवा कर पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को लाभ दिलाने का कार्य जोरो से शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों में खुशी की लहर श्याम लोधी करताल लोधी राजा लोधी शिव प्रसाद दुबे हीरालाल लोधी महेंद्र प्रसाद रोहित लोधी सतीश लोधी रामगिर सुशील गिरी मदन लाल अखिलेश रवि लोधी गनेश महादेव केस लाल गोविंद प्रसाद संतोष कुमार पटेल भजन पटेल चंद्रभान पटेल सुग्रीव जय प्रकाश सुरेंद्र पटेल प्रकाश पटेल संत कुमार पटेल कुंज बिहारी पटेल हरि पटेल राकेश यादव  अन्य ग्रामीणों ने उठाई थी आवाज।

इनका कहना

ग्रामीणों की पेयजल समस्याओं को देखते हुए बोर में समर्सिबल डलवा दिया गया है बिजली कनेक्शन शीघ्र करवा कर पानी की समस्या का निराकरण किया जाएगा।

पी एच ई उपयंत्री
 बी. पी.चक्रवर्ती

No comments:

Post a Comment