Pages

click new

Tuesday, April 30, 2019

गल्ला व्यापारी से लूट की घटना कारित कर बदमासों ने फैलाई थी सनसनी

गल्ला व्यापारी से लूट की घटना कारित कर बदमासों ने फैलाई थी सनसनी
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
  • शिवपुरी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता,दबोचे दिनारा लूट के आरोपी
  • गल्ला व्यापारी से लूट की घटना कारित कर बदमासों ने फैलाई थी सनसनी
  • एसपी ने कहा सुरक्षित है जिले में व्यापारी,करें व्यापार,बदमासों को सबक सिखाने तैयार है पुलिस

शिवपुरी. शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में व्यापारियों से लूट की घटनाओं को अंजाम देकर सनसनी फैलाने बाले गिरोह को आज पुलिस ने धरदबोचने में बड़ी सफलता हासिल की है।पुलिस ने पकड़े गए बदमास के पास से लूटी गई राशि व घटना में उपयोग किया गया बाहन भी बरामद किया है।लूट के मामलों में पुलिस ने जो आरोपी पकड़ा है वह इनामी बदमास होने के अलाबा आदतन अपराधी भी है।इस मामले में 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर बने हुए है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी दिखाई दे रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारी बृजमोहन पुत्र डव्वू राम गुप्ता उम्र 52 साल निवासी वूढ़ीभेव थाना दिनारा 19 अप्रैल की रात्रि करीब 7ः45 बजे अपनी दुकान से घर की ओर जा रहे थे उसी समय तीन अज्ञात आरोपियों ने व्यापारी में गोली मारते हुए 10 हजार रूपये लूट लिए थे।सम्बन्धित थाना पुलिस दिनारा द्बारा इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 104/19 धारा 394,397,307 भादवि एवं 11,13 डकैती अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था।

व्यापारी से हुई लूट की इस घटना को पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने गंभीरता से लिया और मौका मुआयना करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मातहत अमले को दिशा निर्देश दिए थे।पुलिस लूट के मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी ही थी की इसी बीच एसपी राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्बारा सूचना मिली कि उक्त बारदात में दूध बेचने का काम करने बाले बल्ली उर्फ सुरेंद्र पुत्र शिरोमणि यादव उम्र 30 साल निवासी निचरोनी थाना सिविल लाइन का हाथ है।

मुखबिर से मिली इस सूचना को पुलिस कप्तान ने गंभीरता से लिया और उक्त बदमास की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर रबाना किया गया।पुलिस ने दतिया जिले से उक्त आरोपी को पकड़कर जब इससे पूछताछ की तो पहले आरोपी ने घटना कारित करना स्वीकार नही किया लेकिन जब पुलिस ने पुलिसिया अंदाज में पूछताछ की तो आरोपी ने घटना करना न सिर्फ स्वीकार किया बल्कि बारदात में शामिल रहे दो आरोपियों कल्ला पुत्र हरनाम सिंह यादव निवासी नुनवाहा थाना जिगना जिला दतिया एवं जगपाल पुत्र देशराज यादव निवासी सिमरा थाना रक्शा जिला झांसी के नाम भी पुलिस को बताये।पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से लूटी गई राशि व एक बाहन भी बरामद किया है अब पुलिस को बारदात में शामिल रहे शेष दो आरोपियों की तलाश है।

बड़े पैमाने पर होता है गल्ले का व्यापार

दिनारा में गल्ले का व्यापार बड़े पैमाने पर होता है तथा किसान माल बेच कर पैसा ले जाते है। इसी तारतम्य में फरियादी व्यापारी भी कुछ पैसा लेकर कुछ बांट कर अपने घर तालभेव जा रहा था।इसी दौरान आरोपियों ने व्यापारी का पीछा किया।बताया जाता हैं कि घटनास्थल (तालभेव व खुदावली के बीच में) के पास एक व्यक्ति के घर में शादी चल रही थी वहां से आरोपी निकले और आगे जाकर फरि. व्यापारी को टक्कर मारी।व्यापारी के गिरते ही उस पर आरोपियों ने फायर किया।गोली चलने की आबाज सुनकर आसपास के गांव के लोग दौड़ कर आये और ग्रामीणों ने आरोपियों का पीछा किया,लेकिन आरोपी मोटर साइकिल से होने के कारण भाग निकलने में सफल रहे।

इनामी है पकड़ा गया आरोपी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर द्वारा उक्त प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 5000 रू का ईनाम घोषित किया था। आज पुलिस ने सनसनीखेज लूट को अंजाम देने बाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।आरोपियों के पकड़े जाने से उन व्यापारियों ने राहत की साँस ली है जो गल्ले का व्यापार करते है एव्म लाखों रूपये की राशि लेकर सफर करते है।

बदमासों को सबक सिखाने तैयार है पुलिस:एसपी राजेश हिंगणकर

लूट के आरोपियों को पकड़ने के बाद आज पुलिस कप्तान राजेश हिंगणकर ने कहा है कि जिले में व्यापारी बेख़ौफ रहकर अपना व्यापार करें,पुलिस जिलेबासियों की हिफाजत के लिए पूरी तरह से तैयार है।यहाँ बतादे की एसपी श्री हिंगणकर के निर्देशन में रात्रि गश्त व हाइवे पेट्रोलिंग के लिए एक नई तैयारी की गई है।बताया जाता है कि अब गश्त में प्रतिदिन एक एसडीओपी व अन्य अमला तैनात किया गया है जिससे रात्रि के समय घटित होने बाली घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

व्यापारी से हुई लूट की इस घटना को ट्रेस करने में थाना प्रभारी दिनारा उनि के एन शर्मा,ऐडी टीम प्रभारी उनि रविंन्द्र सिकरवार, सायबर सेल प्रभारी उनि. विनीत तिवारी, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, प्र.आर. देवेन्द्र सिंह, आर. अरविन्द मांझी, आर. रामवीर सिंह, आर. धर्मेन्द्र, आर. हिमाचल, आर. मनीष, आर. दीपेन्द्र, आर. भूपेन्द्र, आर. प्रवीण सेतिया, आर. चन्द्रभान, आर. देवेन्द्र पाराशर, उस्मान खान, सैनिक धर्मपाल, की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment