Pages

click new

Wednesday, May 29, 2019

कलेक्टर दीपक सक्सेना व पुलिस अधीक्षक ने शिविर में 53 आवेदनों का मौके पर निराकरण

कलेक्टर दीपक सक्सेना व पुलिस अधीक्षक ने शिविर में 53 आवेदनों का मौके पर निराकरण
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 8120754889
नरसिंहपुर. जिले में राजस्व समेत विभिन्‍न विभागों से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं, मांगों, प्रकरणों और शिकायतों का तत्परता से निराकरण सुनिश्चित कराने के मकसद से एसडीओ राजस्व कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गोटेगांव तहसील के ग्राम बगासपुर में राजस्व शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया।
कलेक्टर दीपक सक्सेना व पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने ग्राम बगासपुर पहुंचकर राजस्व शिविर का जायजा लिया। कलेक्टर ने विभिन्न राजस्व प्रकरणों का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिये। शिविर में राजस्व विभाग समेत अन्य विभागों के स्टाल लगाये गये थे। लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निदान किया गया। शिविर में 53 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शिविर में कुल 158 आवेदन प्राप्त हुये।
कलेक्टर ने एक आवेदक कल्याण सिंह को बुलाकर आवेदन के बारे में पूछा। कल्याण सिंह ने बताया कि उन्होंने बही और नकल प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया है। इस बारे में कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश दिये। शिविर में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी जीसी डेहरिया, सरपंचगण, प्रेमशंकर पटैल, अन्य अधिकारी, पटवारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।
शिविर में कलेक्टर ने मैदानी अमले से कहा कि शिविर आयोजन के पहले गांव- गांव में जाकर लोगों से उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करना है। इन आवेदनों का निराकरण तहसीलदार और संबंधित विभाग के अधिकारियों से कराया जाना है। शिविर के एक दिन पहले तहसीलदार संबंधित क्षेत्र में रात्रि विश्राम करेंगे।
आवेदनों के निराकरण के पश्‍चात शिविर में इसकी जानकारी आवेदकों को दी जायेगी और लोगों को लाभांवित किया जायेगा। कलेक्टर श्री सक्सेना ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

No comments:

Post a Comment