Pages

click new

Wednesday, May 29, 2019

नशे के सौदागरों पर नरसिहपुर जिले की पुलिस का कसता शिकंजा, प्रतिदिन हो रही है कार्यवाही

नशे के सौदागरों पर नरसिहपुर जिले की पुलिस का कसता शिकंजा, प्रतिदिन हो रही है कार्यवाही


TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 8120754889
हेल्पलाइन की सूचना पर हुई प्रथम कार्यवाही कल ही जारी हुआ था हेल्पलाइन नम्बर
15ग्राम* *अवैध* *मादक* *पदार्थ* *(स्मैक)* *जप्त* *व्यापार* *करनें* *वाला* *आरोपी* गिरफ्तार
       
नरसिहपुर । उल्लेखनीय है कि जिला अंतर्गत पुलिस अधीक्षक  गुरकरन सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेश तिवारी की मॉनीटरिंग में अवैध मादक पदार्थो के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 

जिसके अनुक्रम जिला अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लागानें हेतु नरसिंहपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है आज आरोपि से 15ग्राम स्मेक जिसकी कीमत 1लाख 50 हजार रु है आरोपी के अपराध क्रमांक 188/2019 धारा 8 =21एन टी पी सी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला बिबेचना में लिया गया है

इसी अनुक्रम में अनुभाग धमना निवासी शेख अलीम पिता शेख सलीम साल स्कूल के पीछे अवैध मादक पदार्थ के अवैध से संबंधित सूचना प्राप्त होनें पर पुलिस अधीक्षक श्री गुरकरन सिंह द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री राजेश तिवारी, अनु. अधिकारी नरसिहपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ठेमी आर एस ठाकुर उप निरीक्षक मदनलाल मराबी सउनि  जी एस राजपूत प्र.आरक्षक राजा राम  आरक्षक ब्रजेश दीक्षित, आरक्षक बिनोद तिवारी आरक्षक की भूमिका सराहनीय रही ओर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों को नगद पुरुस्कार से  पुरूकृत करने की घोषण की

No comments:

Post a Comment