Pages

click new

Monday, May 6, 2019

पत्रकार के बेटी वृद्धि जैन ने 98.8 % अंक लेकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया, माता - पिता का आशीर्वाद देकर किया मुँह मीठा


कक्षा 10वीं सीबीएसई की परीक्षा में जिले में प्रथम रहीं वृद्धि जैन। माता-पिता मिठाई खिलाकर छात्रा का मुंह मीठा करवाते हुए

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

झाबुआ। सीबीएसई कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 6 मई, सोमवार को घोषित हुआ। जिसमें पूरे जिले में टॉप पर स्थानीय निवासी संजय जैन (जगावत) की पुत्री वृद्धि जैन रहीं। केन्द्रिय विद्यालय गेल की अध्ययनरत छात्रा कु. वृद्धि जैन पिता संजय जैन ने कक्षा 10 वी में जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढाया है। उनके द्वारा कक्षा दसवी की परीक्षा में 500 में से 484 अंक हासिल किये गये वही एसएसटी में 100 मे से 100 अंक एवं विज्ञान में 100 में से 98 अंक प्राप्त किये। वृद्धि जैन ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर झाबुआ जिले के नाम रोशन किया है। 

सभी के मार्गदर्शन से मैने यह मुकाम किया हासिल

वृद्धि जैन द्वारा बताया गया कि मम्मी श्रीमती मोनिका जैन एवं पापा संजय जैन के मार्गदर्शन से मैने यह मुकाम हासिल किया है। कु.वृद्धि जैन के पिता संजय जैन लोकस्वामी पेपर के वरिष्ठ पत्रकार के साथ ही समाजसेवी के रूप में शहर में कार्यरत है। केंद्रीय विद्यालय झाबुआ की छात्रा वृद्धि से चर्चा करने पर उसने बताया कि वर्ष भर नियमित अध्ययन कार्य करने के साथ परीक्षा के समय अधिक मेहनत कर यह ख्याति हासिल की है। 

सिसौदिया एकेडमी के जितेन्द्रसिंह सिसौदिया व स्वाति सिसौदिया मिठाई खिलाकर छात्रा का मुंह मीठा करवाते हुए


वह अपनी सफलता के पीछे माता मोनिका जैन एवं पिता संजय जैन के आर्शीवाद के साथ केंद्रीय विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ विशेष रूप से सिसौदिया एकेडमी के जितेन्द्रसिंह सिसौदिया का मार्गदर्शन रहा। सभी गुरूजनो के आर्शीवाद से आगे कांउसलिंग कर आईएस या डॉक्टर की तैयारी करना 
चाहुगी।

माता-पिता ने करवाया मुंह मीठा

छात्रा को 5 विषयों में ए-1 ग्रेड मिलने के साथ ही 500 अंकों में से 484 अंक प्राप्त हुए है। वह आगामी दिनों में काउंसिलिंग कर आईएएस या डॉक्टर बनने के लिए अगली परीक्षा की तैयारी शुरू करेगी। इस सफलता के बाद माता मोनिका जैन एवं पिता संजय जैन ने अपनी पुत्री का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। 


No comments:

Post a Comment