Pages

click new

Monday, May 6, 2019

लकड़ी के सहारे वोट डालने एक किमी से पैदल चल कर वृद्धा ने वोट डाला, कलेक्टर - एसपी, दूल्हे ने मतदान किया  

लकड़ी के सहारे वोट डालने एक किमी से पैदल चल कर वृद्धा ने वोट डाला, कलेक्टर - एसपी, दूल्हे ने मतदान किया  

TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े  : 9424554933
बैतूल । विधानसभा घोड़ाडोंगरी के मतदान केन्द्र बासपानी में लोकसभा चुनाव में लगभग 75 वर्षीय महिला खेत में बने मकान से एक कि मी से लकड़ी को टेक टेक कर मतदान केन्द्र पहुंची और अपने मत का उपयोग कर मतदान किया।
सुदिया बेवा गुंडा क वड़े को लकड़ी के सहारे मतदान केन्द्र पर पहुंचने पर सभी आश्चर्य चकित रह गए।महिला मतदान केन्द्र से लगभग एक कि मी की दूरी पर खेत में निवास करती है।महिला की मतदान करने इस उम्र में आने पर सभी ने तारीफ की है

बैतूल बाजार में दूल्हे ने मतदान पश्चात् बारात रवाना करवाई     

जिले के बैतूलबाजार स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 179 समेकित कन्या शाला में श्री राजेश पिता कृष्णराव अलूने दूल्हे के रूप में मतदान केन्द्र पर मतदान करने पहुंचे। उनकी शादी के लिए बारात रवाना हो रही थी, परन्तु उन्होंने बारात को मतदान करने तक के लिए रोका तथा मतदान उपरांत बारात रवाना करवाई। श्री राजेश का कहना था कि उन्हें दो-दो खुशियां एक साथ मिल रही है। वे दूल्हा बनने के साथ-साथ देश के लोकतंत्र के महापर्व में भी भाग ले रहे हैं, जो उनके लिए गर्व का विषय है।

कलेक्टर - एसपी ने कतार में लगकर मतदान किया

कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने बैतूल के महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 61 में मतदाताओं के बीच करीब आधा घंटे लाइन में लगकर मतदान किया। मतदान करने के उपरांत कलेक्टर ने जिले के सभी मतदाताओं से आवश्यक रूप से मतदान करने की भी अपील की। वहीं पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. शासकीय प्राथमिक शाला सिविल लाइन के मतदान केन्द्र क्रमांक 119 पहुंचे, जहां उन्होंने कतार में लगकर मतदान किया।

No comments:

Post a Comment