Pages

click new

Saturday, May 4, 2019

इंदौर विकास प्राधिकरण के सब इंजिनीयर के यहाँ लोकायुक्त का छापा

इंदौर विकास प्राधिकरण के सब इंजीनियर के यहां लोकायुक्त का छापा के लिए इमेज परिणाम
इंदौर विकास प्राधिकरण के सब इंजिनीयर के यहाँ लोकायुक्त का छापा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में सुबह छापेमार कार्रवाई की है। यहां टीम ने आईडीए के सब इंजीनियर  गजानन्द पाटीदार व उनके भाई बिल्डर रमेशचन्द्र पाटीदार के स्कीम नम्बर 78 सहित 9 ठिकानों छापा मारा है। प्रांरभिक जांच में सब इंजीनियर के पास स्कीम नंबर 78 में दो प्लॉट मिले हैं। इसके अलावा खेती की जमीन, दुकान, मकान व अन्य संपत्तियों का भी खुलासा हुआ।
इंदौर विकास प्राधिकरण के सब इंजीनियर गजानन पाटीदार के घर सहित नौ स्थानों पर शनिवार सुबह लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा। इस दौरान पाटीदार के घर से बड़ी मात्रा में नकदी, सोना, चांदी, कार और संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। छापे में मिले नकदी, गहनों और दस्तावेजों को सीज कर दिया गया है। छापेमारी अब भी जारी है। 

उन्होंने बताया कि पाटीदार के इंदौर के स्कीम नम्बर 78 स्थित घर में लगभग 25 लाख रुपये की नकदी, करीब दो किलोग्राम के स्वर्णाभूषण, चांदी के लगभग तीन किलोग्राम वजनी जेवरात और अन्य कीमती सामान मिला है। इसके अलावा, शहर के विजय नगर क्षेत्र और अन्य स्थानों पर उनकी कई अचल संपत्तियों के बारे में सुराग मिले हैं जिनकी तसदीक की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि पाटीदार बतौर अनुरेखक (ट्रेसर) आईडीए की सरकारी सेवा में वर्ष 1987 में शामिल हुए थे। वर्ष 1997 में उन्हें सब इंजीनियर के रूप में पदोन्नत कर दिया गया था।


उन्होंने बताया, "पाटीदार का भाई रमेशचंद्र भवन निर्माण ठेकेदार है। हमें संदेह है कि भवन निर्माण के कारोबार में दोनों भाइयों के बीच भागीदारी है और पाटीदार ने सरकारी प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए अपने भाई को ठेके दिलाने में मदद की है।" सब इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की विस्तृत जांच और सरकारी कारिंदे की बेहिसाब संपत्ति का मूल्यांकन जारी है।

No comments:

Post a Comment