Pages

click new

Friday, May 24, 2019

होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र की लोकसभा चुनाव सम्पन्‍न, भाजपा के राव उदय प्रताप सिंह जीते

होशंगाबाद संसदीय भाजपा के राव उदय प्रताप सिंह जीते के लिए इमेज परिणाम
होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र की लोकसभा चुनाव सम्पन्‍न, भाजपा के राव उदय प्रताप सिंह जीते

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 8120754889
नरसिंहपुर. नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के 17 लाख 3 हजार 756 मतदाताओं ने 23 मई यानी गुरुवार को अपना फैसला दे दिया। भाजपा प्रत्याशी उदय प्रताप सिंह को मतदाताओं ने एक बार फिर अपना सांसद चुना है।
रावउदय प्रताप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के शैलेन्द्र दीवान को एकतरफा मुकाबले में हराकर ये जीत दर्ज की है। रावउदय प्रताप ने कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र दीवान को रिकॉर्ड 5 लाख 53 हजार 682 वोटों से हराया है।
लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आठों विधानसभाओं की मतगणना के आंकडों के संकल्न के पश्‍चात प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राव उदय प्रताप सिंह को 8 लाख 77 हजार 927 मत, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी शैलेन्द्र दीवान चंद्रभान सिंह को 3 लाख 24 हजार 245 मत, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एमपी चौधरी को 15 हजार 364 मत, अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इण्डिया के प्रत्याशी दिनेश कटारे को 7हजार 833मत,
सपाक्स पार्टी के प्रत्याशी पं. देवेन्द्र शर्मा को एक हजार 874 मत, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रत्याशी भवानी शंकर सैनी को एक हजार 271 मत, गौंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी राजेश कुमार उइके को 3 हजार 437 मत, निर्दलीय प्रत्याशी आर्य रवि परिहार को एक हजार 805 मत, निर्दलीय प्रत्याशी दीवान शैलेन्द्र को 3 हजार 426 मत, निर्दलीय प्रत्याशी मदन मोहन को 5 हजार 437 मत और निर्दलीय प्रत्याशी शालिगराम मकोड़िया को 4 हजार 837 मत प्राप्त  हुए।

No comments:

Post a Comment