Pages

click new

Friday, May 24, 2019

कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी में इस्तीफे का दौर शुरू, इन बड़े नेताओं ने छोड़ा साथ

Sonia Gandhi and Congress president Rahul Gandhi

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में बीजेपी ने एक बार फिर एतिहासिक जीत हासिल की. बीजेपी एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी वहीं कांग्रेस को इस चुनाव में साल 2014 की तरह ही बड़ी हार मिली.
चुनाव आयोग ने 542 लोकसभा सीटों में से 538 सीटों पर नतीजे जारी कर दिए है. चुनाव आयोग द्वारा जारी मतगणना के आंकड़ों में एनडीए के खाते में 350 से अधिक सीटें आती दिख रही है जबकि अकेली बीजेपी 302 सीटों पर जीत चुकी है और एक पर बढ़त बनाए हुए है.
उधर, कांग्रेस नीत वाली यूपीए की बात मात्र 85 सीटों के करीब है. ताजा जानकारी के मुताबिक कांग्रेस देशभर में केवल 52 सीटों पर सिमट गई. कांग्रेस की इस स्थिति के बाद पार्टी में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है.
इस्तीफे के बाद निरंजन पटनायक (Niranjan Patnaik) ने कहा मैंने भी चुनाव लड़ा था, पार्टी ने मुझे एक जिम्मेदारी दी थी, मैं इस पराजय के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं और इस पद से इस्तीफा देता हूं. मैंने इसे अपने AICC अध्यक्ष को सूचित कर दिया है.
हार के बाद उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष एचके पाटिल और ओडिशा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने अपना इस्तीफा अलाकमान को भेज दिया है. वहीं, अमेठी के जिला अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
बता दें कि गुरुवार को जब अमेठी सीट से स्मृति ईरानी की जीत सुनिश्चित हुई तो खबरें आने लगी कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं. हालांकि बाद में पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने खबरों का खंडन किया.

No comments:

Post a Comment