Pages

click new

Saturday, June 1, 2019

तम्बाकू, धूम्रपान के दुष्परिणामों की दी गई जानकारी



TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 8120754889
नरसिंहपुर, प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन किया गया। छात्र- छात्राओं, युवाओं और आम जनता में तंबाकू, धूम्रपान, मादक पदार्थों की बढ़ती प्रवृति की रोकथाम कर इसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूकता बढ़ाने, नशा मुक्ति के लिए वातावरण तैयार करने, समाज में जनजागृति लाने के लिए जिला स्तर पर शुक्रवार 31 मई को जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली के दौरान लोगों को तम्बाकू, धूम्रपान एवं अन्य मादक पदार्थों के नुकसान के बारे में बताया गया और इनका सेवन नहीं करने के बारे में जागरूकता बढ़ाई गई। रैली में तम्बाकू निषेध के बारे में प्रेरक नारे लगाये गये। रैली सुभाष पार्क चौराहा से शुरू होकर पुराने बस स्टेंड से मेन रोड से होते हुए वापस सुभाष पार्क चौराहा पर समाप्त हुई।

नाटक के माध्यम से बताये तम्बाकू के दुष्परिणाम

इस मौके पर प्रजापिता ब्रम्हकुमारी संस्थान के सदस्यों ने उपस्थित जनसमुदाय को नाटक के माध्यम से तम्बाकू, धूम्रपान एवं अन्य मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और लोगों को जागरूक किया।
रैली में सामाजिक न्याय विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, शिक्षा विभागएवं खेलकूद विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों, पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों, उड़ान कोचिंग के विद्यार्थियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, नर्स और प्रजापिता ब्रम्हकुमारी संस्थान के सदस्यों की सहभागिता रही। इस अवसर पर उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्‍तजन कल्याण अंजना त्रिपाठी भी मौजूद रहीं।

No comments:

Post a Comment