Pages

click new

Saturday, June 1, 2019

गोल्डन केमीकल के आसपास के क्षेत्रों के कुएं और नलकूप बंद किये जाये : दिनेश दुबे

Wells of the surrounding areas of Golden Cemeteries

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा। दूषित पेयजल की मार झेल रहे नागदा के लोगो के एक खबर यह भी है कि नगरपालिका परिषद् नागदा के वार्ड क्र. 24 गोल्डन केमीकल के आसपास के सभी कुओं ओर नलकूपों से जहरीला रसायन युक्त पानी निकलने लगा है । इसकी शिकायत चंबल बचाओ आंदोलन संयोजक दिनेश दुबे ने अनुविभाग अधिकारी, प्रदूषण विभाग, नगरपालिका पालिका एवं विधायक दिलीप सिंह गुर्जर से की है । 
दुबे ने बताया कि ढोकला परमार का कुआँ, होटल रूद्राक्ष के पास का कुआ, अंजनी नगर एवं मारूती नगर के बोरिंग से निकलने वाले पानी का टेस्ट दिनप्रति दिन खारा होता जा रहा है । आस पास की खेती की जमीने भी बर्बाद होना शुरू हो चुकी है वजह यह है कि गोल्डन केमीकल एवं उसके आसपास की जमीनो मे गोल्डन केमीकल ओर सर्विस सेन्टरो द्वारा ऐसिड के टेंकरो को ढोला जाना । 
सर्विस सेन्टरो पर दूषित रसायनक पानी को उपचारित करने का कोई ट्रीटमेंट प्लांट नही है । टेंकर धोकर सीवे पानी को जमीन मे छोड़ा जा रहा है । इसकी वजह से आसपास तेज दुर्गंध भी आने लगी है । नगरपालिका परिषद् नागदा के द्वारा उन्ही बोरिंगो से अंजनी नगर ओर मारूती नगर मे जल प्रदाय किया जा रहा है । एक पाईप लाईन चंबल नदी के पानी की भी यहा है जिससे पर्याप्त जल प्रदाय क्षेत्र वासियों को नही हो रहा है । 
परिणाम यह है कि छोटे छोटे बच्चे गर्मियों मे इसी रसायनक पानी को पी कर बीमार हो रहे है । दुबे ने मांग की है कि तत्काल सभी कुओं ओर बोरिंगो को बंद कर सील किया जाऐ । सुनवाई नही होने की दशा मे दुबे ने प्रशासन को चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है । 

No comments:

Post a Comment