Pages

click new

Tuesday, July 23, 2019

ईडब्ल्यूएस के लिए जमीन आबंटन नहीं करने पर 17 कालोनाईजरों पर होगी कठोर कार्यवाही : कलेक्टर

ईडब्ल्यूएस के लिए जमीन आबंटन नहीं करने पर 17 कालोनाईजरों पर होगी कठोर कार्यवाही : कलेक्टर

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कमजोर आय वर्ग (इकोनामिकल वीकर सेक्शन) के लिए भूमि का आबंटन कालोनाइजर द्वारा नहीं किए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि शहर में 17 कालोनाइजर के द्वारा ईडब्ल्यूएस की भूमि विगत 5 से 10 वर्षो के पहले जिनको जमीन देना था, उनको आज तक नहीं दिया गया है।
उन्होंने ऐसे कालोनाइजर पर कठोर कार्यवाही करने तथा उनका पंजीयन निरस्त करने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियां के पेंशन का प्रकरणों का निराकरण त्वरित होना चाहिए। उन्हें कार्यालय में इसके लिए भटकना ना पड़े। सभी विभाग ऐसी व्यवस्था विकसित करें जिससे कि उनकी समस्या का समाधान हो सके।
कलेक्टर श्री यशंवत कुमार ने ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से प्राप्त प्रकरणों का पंजीबद्ध किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के लिए भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बनाए गए कार्ययोजना की समीक्षा की ।
ऐसे मरीज जिन्हें लगातार बुखार आ रहा हो, वजन कम हो रहा हो, भूख नहीं लगती हो, खांसी आ रही हो, खांसी के साथ बलगम आ रहा हो तो ऐसे मरीज में टीबी के लक्षण हो सकते है। उन्होंने कहा कि टीबी बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता लाना जरूरी है। टीबी के मरीजों की पहचान एवं निदान आवश्यक है ताकि समय रहते उनका इलाज किया जा सके।
उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा नगर निगम आयुक्त को इस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए शिविर भी लगायें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आर.के.कुरूवंशी, समस्त एसडीएम सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment