Pages

click new

Tuesday, July 23, 2019

सड़क किनारे चल रही रोड़ की अवैध खुदाई से हो सकता है, गंभीर हादसा, प्रशासनिक अधिकारी मौन, फरियाद सुनेगा कौन

सड़क किनारे चल रही रोड़ की अवैध खुदाई से हो सकता है, गंभीर हादसा, प्रशासनिक अधिकारी मौन, फरियाद सुनेगा कौन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा । अवैध रूप से खुदाई करने वालों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि यह लोग सीधे तौर पर अपनी मनमर्जी चला रहे हैं । यह लोग अपने स्वार्थ में इतने डूब गए हैं कि इनके द्वारा किए जा रहे ऐसे कार्यों से आम जनता का कितना नुकसान हो सकता है इसकी भी इन लोगों को कोई फिक्र नहीं है। बस कैसे भी करके अपना कार्य सिद्ध हो जाए इसकी तरफ ही इन लोगों का पूरा ध्यान होता है। आखिर इस तरह से बेखौफ होकर अपने कार्य को अंजाम देना बिना किसी सहायता से तो संभव ही नहीं है । ऎसे में प्रशासन ऐसे लोगों के प्रति क्यों लापरवाह रहता है यह विचारणीय है।

अवैध रूप से चल रही खुदाई से हो सकती है कभी भी गंभीर दुर्घटना

अवैध रूप से चल रही खुदाई का ताजातरीन उदाहरण है नागदा जावरा रोड पर स्थित लेकोड़िया ग्राम के पास प्राप्त जानकारी के अनुसार रोड के किनारे हो रही अवैध रूप से चल रही खुदाई को लेकर है। यह खुदाई रोड के इतने नजदीक हो रही है कि बरसात के मौसम में कभी भी यहां पर गंभीर दुर्घटना हो सकती है। लेकिन ताज्जुब की बात तो यह है कि प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी कोई जानकारी ही नहीं है, जबकि रोड के नजदीक खुदाई करने का अंजाम यह होगा कि बारिश के मौसम में रोड पानी के बहाव के कारण कट सकता है। ज्ञात रहे कि यह एक व्यस्ततम रोड है जिससे सैकड़ों की संख्या में वाहन आते जाते रहते हैं जिनमें छोटे से लेकर बड़े वाहन भी शामिल है। ऐसे में रोड कटने के कारण इस मार्ग पर कोई भी गंभीर दुर्घटना यदि हो जाती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा प्रश्नवाचक है?

परमिशन लेकर किया जा रहा है 

अवैध रूप से की जा रही रोड़ की खुदाई को लेकर जब ग्राम पंचायत मंत्री से मोबाइल पर जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि कलेक्टर महोदय से इस खुदाई की परमिशन ली गई है और इतना कहते ही उनके द्वारा फोन काट दिया गया। इसके बाद कई बार फोन लगाकर उनसे चर्चा करनी चाहिए लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं उठाया। अब यह परमिशन मौखिक में है या लिखित में है इसकी कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में प्रश्न उठता है कि क्या कलेक्टर महोदय को सही जानकारी देकर परमिशन ली भी है या नहीं।

होगी जल्द कार्रवाई

इस मामले में जब खाचरोद एसडीएम जगदीश मेहरा को अवगत कराया गया तो उनका कहना था कि जल्द ही इस मामले पर ग्राम पंचायत मंत्री से चर्चा कर कार्रवाई की जाएगी।
बाईट- जगदीश मेहरा SDM खाचरौद

No comments:

Post a Comment