Pages

click new

Saturday, September 28, 2019

हनी ट्रैप : मेडिकल की छात्रा प्रीति तिवारी निजी पलों के विडियो का डर दिखाकर करती थी ब्लैकमेल, वसूले 1.38 करोड़ रुपए, हुई गिरफ्तार


Honey Trap Preeti Tiwari

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
रायपुर। मध्य प्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। हनी ट्रैप को लेकर प्रदेश में मचे सियासी बवाल के बाद अब इसी तरह का मामला उजागर हुआ है। राजधानी रायपुर में एक युवती पर अपनी खूबसूरती की जाल में फंसा कर कारोबारी को पैसा कमाने का जरिया बनाने का आरोप लगा है। युवती पर आरोप है कि वो कारोबारी को ब्लैकमेल कर उससे 1 करोड़ 38 लाख 51 हजार रुपये वसूल चुकी है। 
जानकारी के अनुसार ब्लैकमेलर युवती प्रीति तिवारी ने कारोबारी चेतन शाह के साथ बिताए हुए निजी पलों का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रकम वसूलती थी ! ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर चेतन शाह ने पंडरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी !
जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर युवती को कारोबारी से 50 लाख रुपये लेते गिरफ्तार किया है ! इस हनीट्रैप मामले में हैरान करने वाली बात ये है कि, इस ब्लैकमेलर हसीना का मंगेतर रिंकू शर्मा भी ब्लैकमेलिंग में शामिल था !
रायपुर पुलिस ने शिकायत के बाद कचना रेलवे क्रॉसिंग के पास सिविल वर्दी में तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने आरोपी युवती को 50 लाख रुपए की डिलीवरी लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा ! रिंकू शर्मा समेत उसके 4 गुर्गों की तलाश कर रही है !
कारोबारी की क्रेटा कार भी हड़प ली 
पुलिस के पास दर्ज शिकायत के मुताबिक आरोपी युवती प्रीति तिवारी कारोबारी को लगातार ब्लैकमेल कर न सिर्फ उससे पैसे वसूल रही थी बल्कि उसकी क्रेटा एसयूवी को भी अपने कब्जे में ले रखा था ! आरोपी युवती का मंगेतर गाड़ी को लेकर फरार है.
पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस की जांच में युवती के भोपाल और दिल्ली से भी कनेक्शन सामने आए हैं ! पुलिस मध्य प्रदेश में पकड़े गए हनी ट्रैप गैंग से इस युवती के संबंध होने की भी जांच कर रही है !

No comments:

Post a Comment