Pages

click new

Tuesday, October 8, 2019

बरमकेला पुलिस ने इंडिगा कार में ओडिसा से लायी जा रही गांजा को ग्राम बुदेली मेन रोड़ पर पकड़ा

बरमकेला पुलिस ने इंडिगा कार में ओडिसा से लायी जा रही गांजा को ग्राम बुदेली मेन रोड़ पर पकड़ा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • कार तथा कार से बरामद 08 कि.लो. गांजा जप्त, चार आरोपी गिरफ्तार
  • एक अन्य  कार्यवाही में ग्रामीण के बाडी से 10 फिट गांजा का पौधा जप्त, एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही
  • चक्रधरनगर पुलिस ने सम्बलपुरी जुआ फड पर की रेड
रायगढ़. थाना बरमकेला में पदस्थ सउनि विजय गोपाल एवं हमराह स्टाफ द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक डी. मारकण्डे  के निर्देशन में अवैध रूप से गांजा परिवहन की मुखबिर सूचना पर ग्राम बुदेली मेन रोड पर नाकेबंदी किया गया था । 
दोपहर करीब 03:00 बजे मुखबीर के बताये *इंडि‍गा कार क्रं. OR 07 P 9119 सिल्वर रंग*  को आते रोकवाये जिसमे चार व्यक्ति बैठे मिले जिन्हे नाम पता पुछने पर अपना नाम (1) भारत पटेल पिता नंदलाल पटेल उम्र 40 वर्ष ग्राम कनकीडीपा थाना बरमकेला (2) मनोज पटेल ऊर्फ संजू पिता रामाधार पटेल उम्र 25 वर्ष ग्राम कनकीडीपा थाना बरमकेला (3) बल्लभ चौहान पिता द्रिपसाय चौहान उम्र 50 वर्ष सा. बेंगची थाना बरमकेला (4) अजीत डीगल पिता जूगल डीगल उम्र 28 वर्ष सा. सिंगमिला थाना बालीगुडा जिला कंदमाल उडीसा बताये । 
जिन्हें नाकाबंदी की कार्यवाही से अवगत कराते हुये उनकी तथा कार की तलाशी लिया गया । कार में एक एक किलो का 08 पैकेट मादक पदार्थ गांजा *कुल 8 किलोग्राम कीमती 40,000 /- रूपये*  मिला , जिसे वजह सबूत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना बरमकेला में अप.क्र. 184/19 धारा 20 (B) NDPS ACT की कार्यवाही की गई है ।
एक अन्य कार्यवाही में बरमकेला स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम सिंघारी के बोधराम उर्फ मझला पटेल पिता स्व0 भगवानो पटेल उम्र 64 वर्ष सा0 सिंघारी थाना बरमकेला के घर जाकर एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही के लिये दबिश दिया गया । बरमकेला पुलिस को सूचना मिली थी कि बोधराम उर्फ मझला पटेल अपने घर पिछे बाडी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा पौधा लगाया है, तलाशी दौरान बोधराम उर्फ मझला पटेल के बाडी में लगा *एक गांजा पौधा ऊचाई 10 फीट तना की गोलाई 8 इंच* जप्त किया गया है । आरोपी के बोधराम उर्फ मझला पटेल के विरूद्ध थाना बरमकेला में अप.क्र. 183/19 धारा 20(क) NDPS ACT के तहत कार्यवाही किया गया है ।
चक्रधरनगर पुलिस द्वारा दिनांक 07.10.19 को सम्बलपुरी देवलास चौक के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे जुआ खेल रहे (1) सत्यजीत राठिया पिता भोजराम राठिया उम्र 32 वर्ष (2) कार्तिक गुप्ता पिता सुकालु गुप्ता उम्र 30 साल (3) अशोक गुप्ता पिता निरंजन गुप्ता उम्र 32 साल (4) वरूण गुप्ता पिता राम सजन गुप्ता उम्र 34 वर्ष साकिनान सम्बलपुरी थाना चक्रधरनगर (5) रोहित यादव पिता चन्द्रमणी यादव उम्र 40 वर्ष साकिन रेगड़ा चक्रधरनगर को पकड़े जिनके पास से *जुमला रकम 4450 रूपये एवं प्लास्टिक बोरी तथा 52 पत्ती तास* जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध थाना चक्रधरनगर में 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।

No comments:

Post a Comment