Pages

click new

Saturday, January 11, 2020

पार्षद शर्मा ने वार्ड से हटाया कचरा रहवासियो का जीता दिल

पार्षद शर्मा ने वार्ड से हटाया कचरा रहवासियो का जीता दिल 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
हर वक्त अपने वार्ड क्रमांक 23 के लिए खड़े नजर आए विनिता कमल शर्मा
नागदा. माना कि नागदा नगर पालिका नागदा का कार्यकाल सम्पूर्ण हो गया है परन्तु नागदा के वार्ड क्रमांक 23 प्रकाश नगर में रहने वाली विनीता कमल शर्मा ने अपने वार्ड को सर्वोपरि मानकर अपने वार्ड के लिए असंभव कार्यो को भी संभव बना दिया।
पार्षद न केवल कार्यो को करवाते हैं अपितु वार्ड वासियो के साथ भी खड़े नजर आते है। प्रकाश नगर कि गली नंबर 01 व 02 रेल्वे ट्रेक के पास कूड़े का अंबार लगा हुआ था जिसे देख कमल शर्मा ने नगर पालिका को जानकारी देते हुवे जेसिबी की व्यवस्था कर कचरे को वहाँ से हटवाया और स्वच्छता की मिसाल कायम की। वार्ड के रहवासियों का भी कहना था कि हमारे वार्ड में काम हुआ है इसमें कोई शक नही विनीता कमल शर्मा ने पूरे मन से इस वार्ड में कार्य किये है

No comments:

Post a Comment