Pages

click new

Saturday, January 11, 2020

बिरलाग्राम को नागदा सिटी से जोडने वाले रास्ते पर लग जाता हैं जाम

बिरलाग्राम को नागदा सिटी से जोडने वाले रास्ते पर लग जाता हैं जाम

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
ग्रेसिम इंडस्ट्री में मालगाड़ी द्वारा कोयले का रैक आता हैं तो लगता हैं जाम
नागदा के ग्रामीण क्षेत्र व बिरला ग्राम को नागदा सिटी से जोड़ने वाले मार्ग में जाम लग जाता जिसकी वजह से निकलने वाले राहगीरो को परेशानीयो का सामना करना पड़ता हैं। नागदा के सबसे बड़े उधोग ग्रेसिम इंडस्ट्रीज में कोयले का रैक पहुँचता हैं तो वहा से निकले वाले राहगीरों को घंटो जाम में खड़े रहना पड़ता हैं।
आपको बता दे कि इस मार्ग पर सरकारी अस्पताल से जनसेवा अस्पताल मरीजो को रेफर किया जाता हैं । निकलने वाले कोयले के रैक से लगेने वाले जाम से एम्बुलेंस तक रुक जाती हैं और मरीज की जान तक जाने का खतरा बना रहता हैं दूसरी ओर उद्योगों से निकलने वाले बड़े वाहनो से लोगो की जान का खतरा बना रहता हैं

प्रशासन का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नही है उधोगों के अधिकारियों का मोन रहना किसी बड़ी घटना होने को चुनोती देता दिखाई दे रहा है

No comments:

Post a Comment